Saturday, September 30, 2023
HomeNational Newsजानिए, व्यापार और निवेश मंत्रियों की जी20 बैठक में क्या बोले पीएम...

जानिए, व्यापार और निवेश मंत्रियों की जी20 बैठक में क्या बोले पीएम मोदी?

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को व्यापार और निवेश मंत्रियों की G20 बैठक में अपने वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एमएसएमई 60 से 70 प्रतिशत रोजगार देता है और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 50 प्रतिशत योगदान देता है। उन्हें हमारे निरंतर समर्थन की आवश्यकता है।

उन्होंने आगे कहा कि उनका सशक्तिकरण का अर्थ सामाजिक सशक्तिकरण है। हमारे लिए, एमएसएमई का मतलब सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों को अधिकतम समर्थन है।

पीएम ने कहा कि हम नीतिगत स्थिरता लाए हैं। हम अगले कुछ वर्षों में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महामारी से लेकर भू-मंडल तक वर्तमान वैश्विक चुनौतियाँ राजनीतिक तनाव ने विश्व अर्थव्यवस्था की परीक्षा ली है।

G20 में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश में विश्वास पैदा करना हमारी ज़िम्मेदारी है। हमें लचीली और समावेशी वैश्विक मूल्य श्रृंखलाएँ बनानी चाहिए जो भविष्य के झटकों का सामना कर सकें।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments