Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarकोतवाली पुलिस ने पकडी असलाह फैक्ट्री

कोतवाली पुलिस ने पकडी असलाह फैक्ट्री

- Advertisement -
  • भारी मात्रा में तमंचे, देशी रायफल, मस्कट और उपकरण बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फै क्ट्री का भडाफोड करते हुए भारी मात्रा में हथियार और उपकरण सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

शहर कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सूचना पर ग्राम शेरपुर से बामनहेडी जाने वाले रास्ते पर ईख के खेत में चल रही तमंचा फै क्ट्री पर छापा मारा और मौके दो लोगों को गिरफ्तार किया।

सीओ ने बताया कि पकडे गए दोनो आरोपियों ने अपने नाम पुलिस को बताये है उनमें आदिल पुत्र जाहिद निवासी शहीद चौक खालापर और तहसीन पुत्र छोटा निवासी कलीम कालौनी मिमलाना रोड थाना कोतवाली शामिल हैं। पुलिस मौेके से अधबने और बने हुए तमंचों के साथ मस्कट सहित कारतूस भरने की मशीन सहित उपकरण बरामद किए हैं। सीओं के अनुसार यह लोग आस पास के जनपदों में तीन हजार से लेकर 6000 रूपये तक में यह हथियार बेचने का काम करते हैं।

शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि पकडे गए लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है और उन पर अलग-अलग धाराओं में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। उन्होने बताया कि इस फैक्ट्री का खुलासा करने वाली टीम में एसएसआई राकेश शर्मा, एसआई अक्षय शर्मा, एसआई सतीश शर्मा, एचसीपी सतीश, कास्ंटेबिल विकास, मनेन्द्र, अलीम, विपिन राणा को अधिकारियों ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने बताया कि देशी बंदूक, रायफल, मस्कट 315 व 12 बोर, नाल, कारतूस सहित मशीने और ड्रिल भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर यह हथियार दहशत फैलाने के लिए सप्लाई किए जाने थे। पुलिस ने आरोपियो से पूछताछ शुरू करते हुए उनके गिरोह से जुडे लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments