Wednesday, February 19, 2025
- Advertisement -

Entertainment News: इमरान हाशमी ने इंटरव्यू में अक्षय और अजय के लिए कहा कुछ ऐसा,बोले-वह कहते हैं कि वह बहुत अनुशासित..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 सुर्खियों में है। वहीं, अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए सलमान खान, कैटरीना से लेकर इमरान हाशमी भी कम गट्स नहीं लगा रहे हैं। हालांकि टाइगर की सीरीजों में देखा जाए तो टाइगर 3 ने अच्छा बाक्स आफिस कलैक्शन किया है। वहीं, इमरान हाशमी के रोल की बात करें तो उन्होंने अपने विलेन एक्शन अवतार से दर्शकों के दिलों अच्छी खासी जगह बना ली है। दरअसल, इमरान हाशमी एक इंटरव्यू में शामिल हुए। जिसमें अभिनेता ने स्टारर अक्षय कुमार और अजय देवगन की तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

41 10

इमरान हाशमी ने अक्षय कुमार के लिए कहा

38 9

इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी ने एक बातचीत करते हुए अक्षय कुमार के लिए कहा है। वह कहते हैं कि वह बहुत अनुशासित हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय उनसे पहले उठते हैं। अभिनेता ने कहा, मैं शूटिंग पर शायद सुबह लगभग साढ़े छह बजे उठता हूं। मुझे लगता है वह सुबह साढ़े चार बजे उठ जाते होंगे। वह उन कुछ अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके आप सुबह सात बजे सेट पर मौजूद होने की उम्मीद कर सकते हैं।’

39 10

इमरान ने कहा मुझे अक्षय कुमार पसंद

इमरान ने आगे कहा, ‘मुझे अक्षय कुमार पसंद हैं। मुझे आमतौर पर सात से पांच बजे की शिफ्ट पसंद है, क्योंकि आप ट्रैफिक को हरा देते हैं और जब आप अक्षय के साथ काम कर रहे होते हैं, तो आप जानते हैं कि आप इसे सात से शुरू कर सकते हैं और 5 तक खत्म कर सकते हैं।’ बता दें कि, इमरान हाशमी और अक्षय कुमार दोनों ने इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म सेल्फी में साथ काम किया था।

इमरान से कलाकार अजय देवगन के बारे में सवाल किया

40 9

दूसरी ओर जब इंटरव्यू के दौरान इमरान से कलाकार अजय देवगन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह काफी शांत रहते हैं। इमरान हाशमी ने कहा, ‘अजय देवगन बहुत शांत स्वभाव के हैं। वह वास्तव में सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि फिल्म निर्माण के कौशल को भी बखूबी जानते हैं। क्योंकि उन्होंने यह भी किया है।

42 12

इमरान हाशमी ने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि उन्होंने यही कहा था कि वह पहले निर्देशक बनना चाहते थे। इसलिए वह ठीक-ठीक जानते हैं। वह किसी अभिनेता के दृष्टिकोण से फ्रेम या प्रदर्शन को नहीं देखते हैं, वह एक निर्देशक के रूप में भी इसे कैमरे के पीछे से देखते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Urfi Javed: दुल्हनिया के अवतार में नजर आई उर्फी जावेद, ब्राइडल लुक देख फैंस भी चौंके

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Vijaya Ekadashi 2025: इस दिन ‘विजया एकादशी’ का व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img