नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत नर्सिंग अधिकारी (नर्सिंग ऑफिसर) के पदों पर नियुक्ति/ चयन हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया है। यूकेएमएसएसबी द्वारा उत्तराखंड नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस भर्ती 2023 के तहत कुल 1455 रिक्तियां अधिसूचित की गई है, जिनकी संख्या घट-बढ़ सकती है।
इस उत्तराखंड नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (www.ukmssb.org) के माध्यम से 12 दिसम्बर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पात्रता मानदंड
- शैक्षिणिक अर्हता : अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से नर्सिंग में बी.एस.सी. (ऑनर्स)/बी.एस.सी. नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग/ जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/ मनोरोग विज्ञान का डिप्लोमा होना चाहिए। प्रार्थी को उत्तराखण्ड/ भारतीय नर्सिंग/ धात्री परिषद में स्थाई रुप से पंजीकृत होना चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- आयु सीमा (01.07.2023 को) : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।
- राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- चयन प्रक्रिया : इस उत्तराखंड नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन डिप्लोमा/डिग्री में कुल प्राप्त अंकों के प्रतिशत के अनुसार तैयार मेरिट सूची के आधार पर किया जायगा।
- आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (नेट- बैंकिंग/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ यू.पी.आई. ) से करना होगा। श्रेणी-वार आवेदन शुल्क विवरण निम्न प्रकार है:सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 300/-ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी और दिव्यांगों के लिए 150/।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1