- पुलिस से सेटिंग कर उलटा क्रिकेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
गंगानगर: थाना क्षेत्र के साईं गार्डन निवासी प्रथम कुमार उत्तर प्रदेश क्रिकेट अंडर-16 टीम के खिलाड़ी है। रविवार को प्रथम कॉलोनी में जा रहा था तो उसी समय साईं गार्डन निवासी सुशील सिरोही अधिवक्ता ने प्रथम को गंदी गालियां जाति सूचक शब्द कहने शुरू कर दिए। क्रिकेटर प्रथम ने जब सुशील सिरोही से गाली-गलौज और जाति सूचक शब्द बोलने का विरोध किया तो क्रिकेटर को सुशील सिरोही और उसके पुत्र तुषार सिरोही ने जमकर पीटा।
क्रिकेटर से मारपीट का विरोध करने वाले स्पोर्ट्स कारोबारी मनीष शर्मा के साथ भी अधिवक्ता पिता पुत्र ने मारपीट कर दी। विरोध में उतरी कॉलोनी की महिलाओं ने अधिवक्त सुशील सिरोही के खिलाफ जमकर हंगामा व नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख सुशील सिरोही अपने बेटे तुषार के साथ मौके से फरार हो गया। कुछ ही देर बाद दो कारों में हथियारों से लैस होकर पहुंचे युवकों ने महिलाओं की धमकाना शुरू कर दिया।
हथियार देख महिलाएं सहम गई। करीब 20 मिनट साई गार्डन में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। महिलाओं ने बताया की अधिवक्ता द्वारा गालियां दी गई और उन पर झूठे मुकदमे लगवाने की धमकी भी दी गई। इस बात का विरोध करने पर अधिवक्ता सुशील कुमार ने गंगानगर थाने में एक लूट का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि यह अधिवक्ता आए दिन कॉलोनी में लड़ाई झगड़े करता रहता है।
बाहरी युवकों को बुलाकर कॉलोनी के लोगो को धमकाता है। अधिवक्ता द्वारा क्रिकेटर से मारपीट करने के बाद अधिवक्ता ने क्रिकेटर और स्पोर्ट्स कारोबारी मनीष शर्मा के खिलाफ ही लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया। कॉलोनी की महिलाओं का आरोप है कि एकता कॉलोनी में आए दिन झगड़े करता रहता है। बाहरी युवकों को बुलाकर अराजकता का माहौल पैदा करता है।
इस बात का विरोध करते हैं तो आए दिन धमकियां देता है स्पोर्ट्स कारोबारी मनीष ने बताया कि जो लूट का मुकदमा दर्ज कराया है इस कॉलोनी में इस तरह की कोई घटना ही नहीं हुई है। पुलिस निष्पक्ष जांच करें मनीष शर्मा ने भी अधिवक्ता सुशील सिरोही और तुषार सिरोही के खिलाफ एसएसपी कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दिया है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यदि पिता-पुत्र दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की तो लखनऊ में उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत की जाएगी। महिलाओं को बाहरी युवकों द्वारा धमकाना और अधिवक्ता द्वारा मारपीट गाली-गलौज करने के बाद भी लूट का मुकदमा पंजीकृत करा देना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। पीड़ित क्रिकेटर और मनीष शर्मा ने बताया कि बुधवार को कॉलोनी के सभी लोग पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।