Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh Newsलखनऊ / आस-पासनेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिन्दा...

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिन्दा बताया

- Advertisement -
  • कहा, इस समय चारों ओर अराजकता और असुरक्षा का माहौल

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: राज्यपाल के अभिभाषण पर जारी चर्चा में हिस्सा लेते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जहां सपा सरकार में की गयी उपलब्धियों को गिनाया वही उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिन्दा बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे विफल सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय चारों ओर अराजकता और असुरक्षा का माहौल है। सामूहिक बलात्कार की घटनाओं में इजाफा हुआ है। विकास कार्य अवरुद्ध हुए है। अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में सरकार ने ऐसा कोई विकास कार्य नहीं किया जिसकों लेकर वह अपनी उपलब्धि बता सकें।

उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार के कोई ठोस योजना नहीं तैयार की है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा के सूचकांक पर यूपी आज नीचे से चौथी पायदान पर है। मिडडेमील में भी जो भ्रष्टाचार है उसमें यूपी नंबर वन चल रहा है। फर्जी इनकांउटर के मामलें में मानवाधिकार आयो से सब से ज्यादा नोटिस यूपी को ही मिल रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एनसीआर के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में साम्प्रदायिकता बढ़ी है और पुलिस पर सरकार का कोई अंकुश नही है। उन्होने सपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार में कराए गए विकास कार्यो पर ही अपना लेबल लगाकर फीता काटने का काम किया है।

आगरा एक्सप्रेसे वे मैट्रो और लोकभवन को सपा सरकार का प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि इस सरकार के पास गिनाने के लिए कोई भी एक काम नहीं है। योगी सरकार द्वारा अपराधियों माफियाओं के खिलाफ की जा रही बुलडोजर कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा कि बरेली में सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ जानबूझकर बदले की भावना से उत्पीड़न की कार्यवाही की गई। उनका पेट्रोल पम्प गिरा दिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments