Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

पढ़िए ‘जासूस मोनिका’ का खौफनाक पत्र, इन जगहों को बम से उड़ाने की धमकी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: 15, 17, 21, 25 और 29 अगस्त को बम धमाके से पहले दिल्ली फिर अयोध्या इसके बाद अंबाला एयरफोर्स स्टेशन और बाद में पंजाब को उड़ाने की धमकी भरा पत्र अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों को मिला है।

जिसमें लिखा है कि इस साजिश में 15 लोग शामिल हैं, जिसका मास्टर माइंड जालंधर रामामंडी निवासी राजेश वैश्य को बताया गया है। पत्र में जिस मोबाइल नंबर का जिक्र किया है, वह बंद है।

पत्र में कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से 25 करोड़ रूपए आए हैं। भेजने वाले ने खुद की पहचान जासूस मोनिका बताई है। पत्र में लिखा है कि दूसरे आतंकवादी शुभम है। यह बिलासपुर का रहने वाला है।

इसकी कपड़े की दुकान है और मोबाइल नंबर भी है। यह सब मिले हुए हैं। बाकी लोगों के बारे में जानकारी मिली तो वह आपको भेज दूंगी। पत्र के आधार पर खुफिया एजेंसियों ने जांच आरंभ कर दी है।

यह भी लिखा है कि मैं यह लेटर सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ को भी भेज रही हूं। क्योंकि पुलिस के कुछ बड़े अधिकारी भी इसमें मिले हुए हैं।

इन्होंने मुझे पकड़ लिया था और मैं वहां से भाग आई, इस दौरान  काफी चोट लगी, इसलिए उल्टे हाथ से लिख रही हूं। अपने देश को बचाने के लिए मैं अपनी जान भी दे सकती हूं। प्लीज सर आपसे विनती की आप इन सब को पकड़ लो, नहीं तो बम लगा देंगे, जय हिंद सर जय भारत।

आर्मी से रिटायर्ड हैं तीन आतंकी

पत्र में लिखने वाले ने दावा किया है कि बबलू कुमार आर्मी से रिटायर है। दूसरा जय है, यह भी आर्मी से है। तीसरे मनीष जाट मोबाइल नंबर व एक प्रवीन आर्मी में है, उनका मोबाइल नंबर भी है। ये लोग मिलकर अपने काम में लगे हैं। एयरफोर्स स्टेशन के नाम से जो पत्र भेजा गया है, वह धमकी भरा नहीं है। यह किसी की शरारत है। जिसमें दिए गए मोबाइल नंबर किसी दुकानदार के हैं। इनमें से एक व्यक्ति यमुनानगर में दुकान करता है। फिर भी अपने स्तर पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभिषेक जोरवाल, एसपी अंबाला।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img