Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

लिंटर नहीं खुला, कमेला पुल पर आवागमन शुरू

  • हापुड़ रोड पर दौड़ पड़े आॅटो और ई रिक्शा, शास्त्रीनगर में कम हुआ टैÑफिक का दबाव

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हापुड़ रोड पर पुराने कमेले के पास बने बड़े पुल के एक हिस्से का लिंटर अभी नहीं खुला है, लेकिन यहां वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। इस पुल पर बड़े वाहनों के साथ साथ ई रिक्शा एवं आॅटो के शुरू होने के चलते शास्त्रीनगर में अतिरिक्त टैÑफिक का दबाव भी कम हो गया है।
हापुड़ रोड चौड़ीकरण से पूर्व यहां के पुराने पुल को तोड़कर बड़ा पुल बनाया गया है ताकि चौड़ीकरण के समय किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आने पाए। यह पुल बनकर लगभग तैयार है। हालांकि इस पुल के एक भाग का लिंटर खुलना अभी बाकी है, लेकिन पुल को वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

उम्मीद थी कि इस पुल के निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद बाकायदा इसका उद्घाटन कराय जाएगा लेकिन उद्घाटन की कोई औपचारिकता पूरी किए बिना ही इसे चालू करा दिया गया। जब से इस पुल पर काम शुरू हुआ था तब से शास्त्री नगर सेक्टर 11, गुरुद्वारा रोड, जैदी फॉर्म, रामबाग कॉलोनी एवं भवानी नगर में ट्रैफिक का अतिरिकत दबाव बन गया था तथा यहां पूरे दिन जाम की स्थिति रहती थी।

पुल निर्माण एवं उस पर आवागमन के बाद इन इलाकों से ट्रैफिक का दबाव कम हो गया है। उधर मंगलवार को पुल पर काला डामर डालकर सड़क निर्माण भी लगभग पूरा कर लिया गया। यहां सड़क निर्माण के चलते कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार शीघ्र ही पुल के दूसरे हिस्से का लिंटर भी खोल दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया?

जब कोई राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पद पर विराजमान...

धरातल पर काम करे दिल्ली सरकार

हाल ही में दिल्ली में झुग्गियों को लेकर सियासत...

इस्तीफा मजबूरी या कुछ और?

भारतीय लोकतंत्र के सर्वोच्च संवैधानिक पदों में से एक—...
spot_imgspot_img