- सरधना में छुर गांव के निकट बदमाशों ने की लूटपाट
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: शहर हो या फिर देहात शायद ही कोई दिन ऐसा न जाता हो, जहां लूट, चोरी और डकैती की वारदात न होती हो। इससे से तो ये ही लगता है कि बेखौफ बदमाशों में पुलिस का इकबाल खत्म हो रहा है। बदमाश शहर और देहात में आराम से लूट, चोरी और डकैती के घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं और पुलिस लकीर पीटती रह जाती है।
रविवार रात हथियार बंद बदमाशों ने रिठाली छुर मार्ग पर बाइक शोरूम संचालक से 1.77 लाख की नकदी लूट ली। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद बाइक की चाबी और मोबाइल खेत में फेंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पीड़ित ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के छुर गांव निवासी अमित कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह हीरो कंपनी बाइक का शोरूम संचालक है। रोहटा रोड पर अमित का बाइक शोरूम है। रविवार की रात वह शोरूम बंद करके वापस घर लौट रहा था। इस दौरान वह जैसे ही रिठाली छुर मार्ग पर पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने हथियारों के बल पर अमित से एक लाख 77 की नकदी लूट ली।
विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद बाइक की चाबी और मोबाइल खेत में फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह लूट की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पीड़ित ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि मामले के जांच की जा रही है।
पुलिस ने 50 हजार से अधिक के पटाखे पकड़े
मेरठ: दीपावली पर प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। दुकानदार गुपचुप तरीके से बिना लाइसेंस पटाखे बेच रहे हैं। रविवार आधी रात को लोहिया नगर से पुलिस ने 50 वर्षीय सुनील की मकान और दुकान में छापेमारी करते हुए 50 हजार रुपये से अधिक के पटाखे बरामद किए हैं। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के रविवार को देर रात पुलिस ने सुनील पुत्र किशन पाल के मकान पर छापा मारकर छह कार्टन अवैध पटाखों के बरामद किए।
इस दौरान युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। उससे लाइसेंस मंगा गया, लेकिन लाइसेंस नहीं दिखा पाए। पुलिस ने पटाखों को कब्जे में ले लिया और युवक को थाने ले गई। पुलिस का मानना है कि पकड़ा गया युवक पटाखों को बेचने के लिए देहात से लेकर आया है। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।