- शांति कुंज के जोनल कार्यालय पर किया आयोजन
- गायत्री शक्ति पीठ पर किया श्री सुंदर कांड पाठ व यज्ञ
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: नगर के गायत्री साधकों ने गायत्री शक्ति पीठ पर श्री सुंदर कांड पाठ, हनुमान चालीसा व यज्ञ किया। इस मौके पर डा. दीपक कुमार ने कहा कि श्री राम चरित मानस का महत्व बताया।
मंगलवार को नजीबाबाद-बिजनौर मार्ग पर जयनगर स्थित शांति कुंज हरिद्वार के जोनल कार्यालय गायत्री शक्ति पीठ पर गायत्री साधकों ने श्री सुंदर कांड पाठ किया। तत्पश्चात हनुमान चालीसा पाठ, यज्ञ व आरती की गयी। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक डा. दीपक कुमार ने कहा कि श्री राम चरित मानस के श्री सुंदर कांड में हनुमान जी माता सीता की खोज की।
हनुमान जी ने अपना शरीर व मन सर्वतो भावेन अर्थात श्रीराम के काज के लिए अर्पित किया। उसी का प्रताप रहा कि हनुमान जी ने समुद्र लांघना, लंका दहन, पर्वत उठाने जैसे कार्य किए। श्री सुंदरकांड से शिक्षा मिलती है कि खुद को विस्मरण करके ही व्यक्ति भगवान अर्थात समाज का कार्य कर सकता है।
मर्यादाओं का पालन, कर्तव्य पर अविचल निष्ठा, व्यवहार में सौजन्य व सौम्यता और अनीति के विरुद्ध संघर्ष ही श्रीराम सेवा हैं। इस अवसर पर दिनेश चौबे, हरीश शर्मा, अवधेश गुप्ता, सुरेश कुमार, सुनीता, नीलम बरनवाल आदि गायत्री साधक मौजूद रहे।