- सूचना पर हिंदू संगठन कार्यकर्ता और पुलिस पहुंची
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शहर के मुरारी वाला कुआं पर एक कॉस्मेटिक की दुकान में एक युगल द्वारा अश्लील हरकतें किए जाने को लेकर आसपास के लोगों ने हंगामा कर दिया। मामला दो समुदायों का होने के चलते लव जिहाद का शोर मच गया जिसके चलते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और पुलिस भी पहुंच गई लेकिन उससे पहले ही मौका पाकर युगल फरार हो गया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
शामली शहर के मुरारी वाला कुआं के पास शाम के समय कुछ लोगों ने एक कॉस्मेटिक की दुकान में प्रेमी युगल के होने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामा होने पर आसपास के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए तो वहां लड़का-लड़की मिले थे।
कॉस्मेटिक की दुकान संचालक ने उन्हें खरीदारी करने पहुंचा बताया लेकिन हंगामा करने वाले लोगों ने दुकान में उक्त युगल द्वारा अश्लील हरकतें करना बताया। वहीं युगल दो समुदायों के होने पर तो वहां लव जिहाद का शोर मच गया। जिसके चलते हिंदू संगठनों के लोग और पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान लड़का-लड़की वहां से मौका पाकर चंपत हो गए। इस दौरान बड़े बाजार में जाम की स्थिति बन गई। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लेने के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है।
वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि प्रेमी युगल के दुकान में बैठे होने पर कुछ लोगों ऐतराज किया था। जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन युगल वहां नहीं मिला। आसपास के लोगों के ऐतराज करने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
पत्नी को छोड़ प्रेमिका को लेकर फरार युवक दबोचा
थानाभवन। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी एक लड़की को मोहल्ले का ही निवासी युवक करीब पांच माह पूर्व बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया था। सोमवार को उक्त युवक को मोहल्ले में देखकर लड़की के पिता ने अपनी पुत्री के बारे में पूछताछ की और वापस लाने की मांग की।
इसी बात से गुस्से में आकर आरोपी युवक मारपीट करते जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। युवती के पिता ने अपनी पुत्री की हत्या की आशंका जताते हुए थाने मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं आरोपी की पत्नी ने भी दूसरी लड़की से संबंध होने और उसके साथ मारपीट करते हुए शोषण करने का आरोप लगाते हुए गंगोह थाने में उसके खिलाफ तहरीर द रखी है।