- पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाली महिलाओं की होती है ग्राहकों से आएदिन नोकझोंक
जनवाणी संवाददाता |
लावड़: कस्बे में दौराला-मसूरी रोड पर आरा मशीन के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर महिलाएं काम कर रही है। जो सुबह सवेरे से देर शाम तक सभी गाड़ियों में पेट्रोल व डीजल भरती हैं। यहां काम करने वाली महिलाएं ज्यादातर ग्राहकों के साथ घटतौली कर देती है। वहीं, अगर ग्राहक इसका विरोध करता है तो पंप का मैनेजर व काम करने वाले लड़के अंदर आॅफिस में चले जाते हैं
और महिलाएं ग्राहक के साथ अभद्रता करती है। महिलाओं के व्यवहार को देखकर ग्राहक बिना किसी शिकायत के यहां से चले जाते हैं। क्योंकि उन्हें डर रहता है की उनके ऊपर कोई गलत आरोप न लगा दिया जाए। एचपी पंप पर हर दूसरे दिन ऐसी घटना देखने को मिलती रहती है।
बोतल में भी दिया जाता है पेट्रोल
सरकार के नियम अनुसार प्रदेश में कोई भी पेट्रोल पंप बोतल में पेट्रोल नहीं दे सकता इसका सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है। जबकि लावड़ कस्बे में एचपी पेट्रोल पंप पर खुले आम बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा है, जो नियम के खिलाफ है। पंपकर्मी लीटर में पेट्रोल भरकर पंप के कौने में जाते हैं। जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं है और वहां बोतल में पेट्रोल भरकर दिया जाता है, लेकिन कोई भी संबंधित अधिकारी का ध्यान इस पंप पर नहीं है।
शाम होते ही चला दी जाती है पावर वाले पेट्रोल की मशीन
इस पंप पर शाम होते ही सादे पेट्रोल की मशीन को बंद कर दिया जाता है और ग्राहक के पूछने पर मशीन को खराब बता दिया जाता है। जिससे ग्राहक मजबूरी में पावर वाला पेट्रोल भरवाने को मजबूर हो जाता है। ऐसे में छोटे टू व्हीलर वाले भी पावर पेट्रोल डलवाते हैं जो 102 रुपये प्रति लीटर है। इस एचपी पेट्रोल पंप पर बीते वर्ष घटतौली व मिलावटी तेल देने का आरोप लगाकर स्थानीय नागरिकों ने हंगामा कर दिया था
और पंप मालिक के खिलाफ लावड़ चौकी में तहरीर देते हुए बताया था की यहां महिलाओ की आड़ में हेराफेरी की जाती है। जिसके बाद सम्बन्धित अधिकारियों ने जांच की तो घटतौली व मिलावट पाई गई थी। जिसके बाद पंप को सील कर कार्रवाई की गई थी और पंप स्वामी ने माफी भी मांगी थी। कुछ महीने गुजरने के बाद इस पंप को फिर से चालू किया गया और टाइम बीतने के साथ फिर से महिलाओं की आड़ में घटतौली शुरू हो गई।