Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeNational News18 जुलाई से शुरू हो रहा मलमास, भूल कर भी ना करें...

18 जुलाई से शुरू हो रहा मलमास, भूल कर भी ना करें यह काम…

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। श्रावण माह के साथ ही इस वर्ष अधिकमास यानी मलमास भी है। ज्योतिष के अनुसार हर तीन वर्ष पर मलमास आते हैं। इस साल मलमास 18 जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है।

05 12

यह महीना भगवान विष्णु को समर्पित होता है इसलिए इस माह को पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है।। बताया जाता है कि इस माह में की गई पूजा-अर्चना का फल किसी भी अन्य पूजा से दस गुना मिलता है।

इस दिन से आरंभ होगा मलमास

  • मलमास आरंभ तिथि-18 जुलाई, मंगलवार

  • मलमास समापन तिथि- यह 16 अगस्त, बुधवार

मलमास का महत्व

हिन्दू धर्म में ऐसा माना जाता है कि मलमास में आध्यात्मिक शुद्धि और आत्मनिरीक्षण का समय होता है। यह किसी के जीवन में की गई हुई हैं उनमें सुधार करने का समय है। यह आध्यात्मिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने और परमात्मा से जुड़ने का भी समय होता है। एक अन्य मान्यता के अनुसार मलमास अच्छे कर्म संचय करने का समय है।

मलमास में ना करें यह काम

मलमास में विवाह, यज्ञ, देव प्रतिष्ठा, मुंडन, नए देवतीर्थों में गमन, वृषोत्सर्ग, गृह प्रवेश, भूमि-मकान, वाहनादि का क्रय-विक्रय, वधु प्रवेश, कुआं, तालाब, बावली, गौदान, उपनयन संपादन का निषेध माना गया है।

06 10

मलमास में करें य​ह काम

  • मलमास के दौरान शरीर और मन को शुद्ध करने के लिए उपवास एक अच्छा तरीका माना जाता है।

  • इस दौरान दान-पुण्य करना भी अच्छे कर्म संचय करने का एक अच्छा तरीका माना जाता है।

  • मलमास के दौरान देवताओं से आशीर्वाद पाने के लिए प्रार्थना करना एक अच्छा तरीका होता है।

  • मलमास के दौरान आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए शास्त्रों का अध्ययन अच्छा माना जाता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments