Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliगुड़ में दोहरी नीति के विरोध में छह दिन मंडी बंद

गुड़ में दोहरी नीति के विरोध में छह दिन मंडी बंद

- Advertisement -
  • मंडी में खरीद पर 2.5 प्रतिशत टैक्स, बाहर टैक्स मुक्त
  • किसानों का गुड़, शक्कर बोरों में भरवाकर रखा सुरक्षित

जनवाणी संवाददाता |

शामली: नवीन मंडी व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार गुड़ व शक्कर की खरीद पर मंडी के अंदर और बाहर टैक्स को लेकर लागू की गई दोहरी नीति के विरोध में प्रदेश संगठन के आह्वान पर छह दिन गुड़ मंडी बंद रहेगी। बिना जानकारी लेकर गुड़, शक्कर लेकर पहुंचे किसानों का माल बोरों में भरवाकर रखवा दिया गया है।

नवीन मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश संगल ने बताया कि गुड़ खरीद, खांडसारी व्यापार को लेकर सरकार की दोहरी नीति चल रही है। जिसके विरोध में प्रदेश संगठन के आह्वान पर छह दिन मंडी बंद कर हड़ताल की घोषणा की गई है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मंडी से बाहर गुड़, शक्कर आदि की खरीदारी करने पर कोई टैक्स नहीं जबकि मंडी परिसर के अंदर खरीद पर व्यापारियों से 2.5 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है।

मंडी के बाहर गुड़ खरीदारी किए जाने से किसान व्यापारियों का भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही, सरकार को भी लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। यदि मंडी के बाहर ही गुड़ की खरीद फरोक्त होती रही तो मंडी में काम करने वाले सैंकडों पल्लेदार, मुनीम, ट्रांसपोटर्स और व्यापारी सभी बेरोजगारी के कगार पर पहुंच जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश संगठन मंत्री श्याम बिहारी मिश्र के आह्वान पर 26 सितम्बर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। मंडी व्यापार मंडल के दिनेश कुमार जैन ने बताया कि मंडी बंद के प्रथम जिन कोल्हू संचालकों, किसानों को हड़ताल की जानकारी नहीं थी वे माल लेकर मंडी पहुंचे थे, उनका माल कट्टों में भरवाकर सुरक्षित रखवा लिया गया है। उन्होंने गुड़ खरीद को लेकर चल रही दोहरी नीति को खत्म करने की मांग की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments