जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड के फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अपनी हर फिल्म को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वहीं, इस वक्त उनकी हालियां रिलीज हुई फिल्म ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ सुर्खियां बटोर रही है। बताया जा रहा है कि यह उनका पहला वेब सीरीज में डेब्यू है। जहां अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। तो वहीं, फैंस को यह फिल्म बेहद पंसद आ रही है। उधर, सीरीज में मल्लिका जान का किरदार अदा करने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने भंसाली के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है।
मनीषा बोली शुरूआती दृश्य सबसे कठिन
दरअसल,’हीरामंडी’ में अपने किरदार के बारे में बताते हुए मनीषा कोइराला ने बताया कि “शुरुआती दृश्य सबसे कठिन थे, जब मैं अपने किरदार का सही सुर नहीं निकाल पा रही थी। मैं किरदार के लहजे को समझने की कोशिश कर रही थी। मैंने काफी होमवर्क किया और मल्लिका खान की शारीरिक चाल-ढाल के बारे में पढ़ा। तवायफ का किरदार निभाने में एक बड़ी चुनौती यह भी थी कि मुझे उर्दू बोलनी भी नहीं आती थी।”
हर सीन में परफेक्शन चाहिए
आगे अभिनेत्री मनीषा ने बताते हुए कहा कि ‘हीरामंडी’ में एक शॉट सही कराने के लिए वह सात घंटे तक सेट पर बैठी रहीं और फिर इसके बाद 12 घंटे की शूटिंग के बाद उन्होंने भंसाली से उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखने का अनुरोध किया। मनीषा ने यह भी बताया कि भंसाली को हर सीन में परफेक्शन चाहिए होती थी और वह भी कोशिश करती थी कि उनसे किसी भी तरह की कोई कमी न छूट जाए।
बता दें कि इस सीरिज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी, ताहा शाह बदुशाह, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन जैसे कई सितारे अहम भूमिका में नजर आए हैं। सीरीज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, मनीषा कोइराला के किरदार की खास तारीफ हो रही है।