जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अगले वीक यानि 14 मई से कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन शुरू होने वाला है। बताया जा रहा है कि, यह आयोजन 25 मई तक चलेगा। इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की हस्तियां अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। साथ ही बी टाउन की कई हसीनाएं भी इस बड़े फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी। वहीं, इस बार सबसे पहला नाम ऐश्वर्या राय का आ रहा है। जो कि इस बड़े आयोजन में अपना जलवा बिखरेंगी। इसके अलावा अदिति राव हैदरी भी इस आयोजन में शामिल रहेंगी।
ऐश्वर्या राय फेस्टिवल में जूरी सदस्य होंगी
मिली जानकारी के अनुसार, ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य भी शामिल हो चुकी हैं। वह जूरी में शामिल होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं। फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने को लेकर अदिति राव हैदरी ने उत्साह जताया है।