नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शनिवार को पिंक सिटी यानी जयपूर में 25वां आईफा अवार्ड हो रहा है। जिसमें कई दिग्गज हस्तियां पहुंची। इनमें करण जौहर, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही और नुसरत भरूचा जैसे सितारे शामिल है। बता दें कि, इस कार्यक्रम को कार्तिक आर्यन होस्ट कर रहे हैं।
एंथनी ने कार्तिक से कहा मुझे पेट पर मारो
वहीं, अभिनेता कार्तिक आर्यन ने प्रोफेशनल बॉक्सर एंथनी पेटिस के साथ बॉक्सिंक की है। एंथनी ने कार्तिक से इशारे में कहा कि मुझे पेट पर मारो। इसके बाद कार्तिक ने उनके पेट पर मारा। इसके बाद सब लोग हंसने लगे। होस्ट ने कहा कि आपको भी पता चला होगा कि कार्तिक के पास फौलादी हाथ है।
शाहिद और करीना आईफा के सेट पर एक-साथ आए नजर
दरअसल, आईफा के सेट पर करीना कपूर और शाहिद कपूर एक दूसरे के करीब आए और बातचीत की है। दोनों को आईफा के सेट पर देखा जा सकता है। करीना कपूर और शाहिद कपूर एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन अब दोनों की राहें अलग अलग हैं।
लोगों ने श्रेया घोषाल का किया धन्यवाद
गायिका श्रेया घोषाल ने आईफा के सेट पर ‘धीरे-धीरे’ गाना गाया है। गाना सुन कर सभी लोग तालियां बजा रहे हैं। इसके बाद लोगों ने उनका धन्यावाद किया है।
कलाकारों के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा
बता दें कि, आईफा के सेट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी पहुंचे हैं। उनके साथ बॉबी देओल, करण जौहर, शाहिद कपूर, राजकुमारी दिया कुमारी, कार्तिक आर्यन, करीना कपूर, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित भी मौजूद हैं।
नोरा फतेही इस गाने पर करेंगी परफॉर्म
इससे पहले आईफा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर नोरा फतेही की एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि यह यहां परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं। क्या आप भी इन्हें देखने के लिए तैयार हैं। वीडियो में नोरा ‘कुसू कुसू’ गाने पर डांस कर रही थीं। वीडियो में नोरा बहुत ही सादे अंदाज में नजर आ रही थीं।
वीडियो शेयर करते हुए लिखा
आईफा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा की है, जिसमें बॉबी देओल करण जौहर को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। आईफा ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘बॉबी देओल घर में हैं! क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह किसको गले लगा रहे हैं?
आईफा में पहुंची ये दिग्गज हस्तियां
आपको बता दें कि आईफा में शामिल होने के लिए कई स्टार्स जयपुर पहुंचे हैं। इनमें करण जौहर, माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, श्रेया घोषाल, कृति सेनन, नोरा फतेही, विजय वर्मा, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, जयदीप अहलावत और सचिन-जिगर का नाम शामिल है।