- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: थाना स्योहारा क्षेत्र के अंतर्गत विंकल उम्र 24 वर्ष पुत्री बलजीत सिंह निवासी हुरनंगला उर्फ बेगमपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर का विवाह सात माह पूर्व महेश पुत्र भगवानासिंह निवासी टाण्डाबेरखेडा थाना स्योहारा बिजनौर के साथ हुआ था।
रविवार को जहरीले पदार्थ के सेवन से उपचार के दौरान सीएचसी स्योहारा में उसकी मृत्यु हो गई। विंकल के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिये प्रताडित करते थे तथा जहर देकर उसकी हत्या कर दी है। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर इस्माइल 6397986783
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -