Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorश्रद्धा पूर्वक मनाया गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व

श्रद्धा पूर्वक मनाया गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी पर्व

- Advertisement -
  • गुरुद्वारा में गुरु की महान शहादत को नमन कर दी श्रद्धांजलि

जनवाणी संवाददाता |

नूरपुर: गुरू तेग बहादुर जी का शहीदी गुरू पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। गुरूद्वारों में शब्द कीर्तन तथा अरदास के उपरांत उनकी महान शहादत को नमन करते हुए श्रृद्वांजलि अर्पित की गई।

शनिवार को गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभी में आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानी अरवेंद्र सिंह ने शब्द कीर्तन करते हुए गुरू तेग बहादुर जी की शहादत पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त ग्राम हसुपुरा में इस अवसर पर भव्य कीर्तन दरबार सजाया गया।

यहां आयोजित कार्यक्रम में रूद्रपुर से आये रागी गुरमीत सिंह मीत तथा क था वाचक हरप्रीत सिंह ने संगत को गुरूवाणी से निहाल करते हुए बताया कि गुरू तेगबहादुर जी ने औरंगजेब के अत्याचारों से दुखी कश्मीरी पंडितों के तिलक व जनेऊ तथा मानवता की रक्षार्थ अपना शीश बलिदान कर धर्म की रक्षा की थी।

कार्यक्रम में कमेटी के प्रधान सरदार बरियाम सिंह तथा सेक्रेटरी ईश्वर सिंह द्वारा गुरू घर के सेवक सुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य संतोक सिंह, गुरमीत सिंह मोती आदि को सरोपा देकर सम्मानित किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments