- रॉकेट की चिंगारी से भड़की थी आग, पांच दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र की खिर्वा रोड पर मंगलम हॉस्पिटल के पास एक सेटरिंग का गोदाम बना हुआ है। गोदाम शास्त्रीनगर निवासी अमर सिंह का है। अमर सिंह ने गोदाम ममता नाम की महिला को किराए पर दे रखा है। रविवार रात दीपावली के अवसर पर क्षेत्रवासी पटाखे छोड़ रहे थे। इसी बीच एक रॉकेट गोदाम के छप्पर पर आकर गिर गया। रॉकेट की चिंगारी से छप्पर ने आग पकड़ ली।
आग लगने के कुछ देर बाद लपटे आसमान को छूने लगी। पड़ोसियों ने गोदाम में आग लगती देख शोर मचा दिया। आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। लोगों की भीड़ ने पानी व रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने की वजह से कई घरों में शॉर्ट सर्किट हो गया। सूचना पर थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने लगभग चार घंटे बाद किसी तरह भीषण आग पर काबू पाया,
लेकिन जब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। जले हुए सामान की कीमत लगभग लाखों रुपये बताई जा रही है। इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने आग की वजह से एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि आग लगने की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल तहरीर नहीं आई है।
पड़ोस के मकान में आई दरार
पड़ोसी मयंक ने बताया कि वह अपने घर में खाना खा रहे थे। अचानक से उन्होंने देखा कि गोदाम से आग की लपटे उठ रही हैं। बाहर जाकर देखा तो आग की लपटे आसमान छू रही थी। गोदाम में लगी आग के कारण उनके मकान की दीवारों में दरारें आ गई है। मकान की कई चौखट व दरवाजे भी बेकार हो गए हैं। बिजली से संबंधित सामान का भी नुकसान हुआ है। पीड़ित ने थाने पर पुलिस को मामले से अवगत कराया।
घंटों तक धधकता रहा गोदाम में रखा माल
फायर ब्रिगेड ने लगभग चार घंटे के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया था। बावजूद इसके आग बुझाने के कई घंटे बाद भी गोदाम में जला हुआ माल धधक रहा था। जिसके कारण आसपास के लोगों में दहशत बनी हुई थी।
दीपावली पर जगह-जगह आग से करोड़ों का नुकसान
मेरठ: दीपावली के मौके पर जगह-जगह लगी आग से करोड़ों का नुकसान हो गया। आग की सबसे ज्यादा घटनाएं माधवपुरम इलाके में हुई हैं। हालांकि दमकल कर्मियों की सतर्कता के चलते माधवपुरम इलाके में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन टीपीनगर में किताबों के गोदाम में लगी आग से करोड़ों नुकसान हो गया। नौचंदी इलाके में भी दो स्थानों पर आग की घटना हुई। इसमें एक नर्सिंगहोम के बराबर में लगी आग से हड़कंप मचा रहा।
देवपुरी के पंकज अनेजा का टीपी नगर में मेरठ इंदौर रोड लाइन के नाम से किताबों का गोदाम है। पंकज ने टीपीनगर पुलिस को बताया कि रविवार रात गोदाम के पीछे रहने वाला अरुण लापरवाही से आतिशबाजी कर रहा था। जिससे गोदाम में भीषण आग लग गई। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नौचंदी के क्षेत्र में आतिशबाजी से फर्नीचर का शोरूम जलकर खाक हो गया।
कैलाशपुरी निवासी सुरेंद्र कुमार का एसके फर्नीचर के नाम से शोरूम है। देर रात शोरूम में आग लग गई। बदहवास सुरेंद्र ने परिवार के साथ मिलकर सबमर्सिबल की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। सुरेंद्र का कहना है कि आग में लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया।