- दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को दिए गए प्रमाण पत्र
जनवाणी संवाददाता |
शामली: राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से नवाचार एवं विकास समिति द्वारा चलाई जा रही दो दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जैन कॉलेज आफ एजुकेशन बनत में चल रही दो दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता राजपाल पांचाल जी ने डीएलएड के छात्र-छात्राओं को गणित विषय से आकार क्षेत्रफल, नंबर सिस्टम आदि के विषय पर शिक्षण सहायक सामग्री की जानकारी दी। सभी प्रशिक्षुओं ने कार्यशाला में रूचि के साथ प्रतिभाग किया। प्रशिक्षु राहुल, भानु सैनी, सीमा, शिवानी, विदुषी आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला में उपस्थिति प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यशाला आयोजक संदीप कुमार, दीपक मुदगिल, रामपाल, राजपाल को कॉलेज प्रबंधक दीपक जैन, प्राचार्या अनुपमा शर्मा द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्तागण उपस्थित रहे।