मुख्य संवाददाता |
बागपत: बड़ौत विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अंकित शर्मा ने कई गांवों में दौरा किया और बसपा को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मायावती सरकार ने ही सबसे अधिक युवाओं को रोजगार दिया।
बसपा प्रत्याशी अंकित शर्मा ने सोमवार को अचारज खेड़ा, लोहड्डा, चौबली, ओढ़ापुर, बड़ावद, शाहपुर बड़ौली, खेड़ा इस्लामपुर, सुल्तानपुर हटाना, फैजल्लापुर, बिहारीपुर, बड़ौत शहर आदि स्थानों पर जनसंपर्क किया। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अंकित शर्मा ने कहा कि बसपा शासन में गुंडराज पूरी तरह से समाप्त हो जाता है।
भर्तियां सर्वाधिक होती हैं और पूरी ईमानदारी से होती है। भर्तियों में कोई भरष्टाचार बसपा शासन में नहीं होता। सबसे अधिक रोजगार बसपा ही देती है। भाजपा के राज में बेरोजगारी अत्यधिक बढ़ गई है। युवाओं को रोजगार तक नहीं दिए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से बसपा को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पंडित बालेंद्र, अरुण अग्निहोत्री, राजकुमार शर्मा, विनोद शर्मा, हरिदत्त शर्मा, रामपाल चौधरी, हरिकिशन शर्मा, अनिल शर्मा, दीपक शर्मा, मोहित आनंद, रवि जाटव, संदीप जाटव, अजय जाटव, ओमपाल जाटव, हरपाल जाटव, ओमवीर जाटव, रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।