Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutचिकित्सा शिविर का आयोजन

चिकित्सा शिविर का आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बीते रविवार को शेखपुरा इलाके में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भगत सिंह युवा टीमऔर शेखपुरा शिक्षण टीम की अगुवाई में शिविर का आयोजन हुआ। आयोजक टीम में मुख्य रूप से सूरज, उत्कर्ष एवं अन्य साथी शामिल रहे। इलाके में ज्यादातर घर मजदूरों के हैं। लगभग 200 रोगियों की जांच की गई और नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गईं। सभी लोग कहीं न कहीं मजदूरी करते हैं।

आयोजकों की टीम में सर्वे करने वाली यूनिट के द्वारा रोगियों में होने वाली बीमारियों की लिस्ट तैयार की गई। जिससे पता चला कि लोगों में थाईरॉयड, ब्लड प्रेसर और खुजली की बीमारी मुख्य रूप से हैं। चिकित्सकों की टीम में डॉ कुलदीप, डॉ अरुण और डॉ अफसर थे। चिकित्सकों ने बताया कि एक साल के ज्यादातर बच्चे कुपोषित हैं। पीने का पानी प्रदूषित है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments