- पुसार के शहीद स्क्वाड्रन अभिनव की स्मृति में सर्व कल्याण सेवा संस्था ने लगाया शिविर
जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: पुसार गांव के शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की स्मृति में सर्व कल्याण सेवा संस्था बड़ौत की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि रालोद नेता व जिला पंचायत सदस्य बसंत तोमर व युवा नेता निशांत तोमर द्वारा किया गया। शिविर में करीब तीन सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
यहां विदित है कि अमर शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिनव पुत्र सतेंद्र चौधरी निवासी पुसार का पिछले साल पंजाब के मोघा में प्लेन क्रैश हो गया था। जिसमें वह शहीद हो गये थे। शिविर में शहीद को श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया गया।
शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष राजबीर चौहान, दीपक राज, डा. निशांत गोयल, डा. योगेन्द्र पंवार, डा. शिवकुमार बालियान, डा. चरण सिंह , सचिन, विनोद संजीव दांगी, अजय निर्वाल आदि का सहयोग रहा
What’s your Reaction?
+1
+1
3
+1
+1
+1
+1
+1