जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज मेरठ कैंट विधानसभा-47 से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम शोभापुर में फिदा हुसैन व समस्त शोभापुर वासियों द्वारा आयोजित जनसभा में रहीं। जनसभा का संचालन फिदा हुसैन ने किया। इस दौरान फिदा हुसैन, शेरदीन अंसारी, आतिर रिजवी, संगीता दौहरे, चौ. नरेन्द्र सिंह आदि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को संकल्पबद्ध होकर इस महिला विरोधी, युवा विरोधी, दलित विरोधी, गरीब विरोधी, साम्प्रदायिक सरकार को हटाना है।
इसके लिए मनीषा अहलावत को विजयी बनाते हुए प्रदेश में गठबंधन सरकार को लाना है। सभी ग्रामवासियों ने पूर्ण समर्थन के साथ भारी बहुमत से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। मनीषा ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैंट विधानसभा में बदलाव लाने हेतु भारी मतों से जीत दिलाएं। इस अवसर मोहम्मद सलीम, शबाना, सलमा, मोहम्मद दिलदार, मोहम्मद दिलशाद, फिरोज भाई, मोहम्मद साजिद, बल्ली, शोएब, निसार, मोहम्मद शौकीन, अंकुर, मोहम्मद जबरदीन, रविंद्र प्रेमी, टिल्लू, अकरम अंसारी, खालिद अंसारी, मुनाफ अंसारी, सुनिल, आदिल अंसारी, शान, विनोद हिंद, मोहम्मद मुंशी, बसंती, शबनम, जमीला आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।