Sunday, November 9, 2025
- Advertisement -

Meerut News: पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने सगे भाई सहित तीन लोगों को मारी गोली

  • हालत गंभीर तीनों को किया हायर सेंटर रेफर
  • देर रात युवक ने दी थी गोली मारने की धमकी

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर बिराना में पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने स्कूल के समीप खेतों पर कार्य कर रहे सगे भाई सहित तीन को गोली मार दी। जानकारी के बाद परिजनों ने आनन फानन में थाना पुलिस को सूचना दे घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद फायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना पुलिस मामले की जानकारी में लगी है।

जानकारी के अनुसार कार्तिक और रितिक पुत्र जितेंद्र चचेरे भाई अश्वनी पुत्र जशपाल के साथ गांव के प्राइमरी स्कूल के समीप स्थित खेतों में कार्य कर रहे थे। घायल युवक कार्तिक ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते परिवार का ही युवक खेत पर आया और तीनों पर गोली चला दी। दिनदहाड़े चली गोलियों की आवाज से गांव में आफरा तफरी मच गई घायल होने घटना की जानकारी फोन पर परिजनों को दी।

पुलिस को सूचना दे परिजनों ने घायल तीनों युवकों को आनन फानन मैं मवाना स्थित सीएचसी भर्ती कराया। जहां तीनों युवकों की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी के बाद थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

देर रात युवक ने दी थी जान से मारने की धमकी

गोली लगने से घायल युवकों के परिजनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले युवक रात्रि लगभग 11 बजे गाली गलौज करते हुए घर पहुंचा था। युवकों ने विरोध किया तो आप युवक जान से मारने की धमकी दे मौके से फरार हो गया। शनिवार सुबह तीनों युवक खेत पर कार्य कर रहे थे तभी आरोपी युवक ने घटना को अंजाम दे दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ओटीटी का जाना माना नाम है मोनिका पंवार

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' (2025) में एक्ट्रेस...

बॉक्स आफिस के लिए बेहद सफल श्रद्धा कपूर

आज के दौर में श्रद्धा कपूर बॉक्स आफिस के...

गोलमाल 5 में नजर आएंगी करीना कपूर

सुभाष शिरढोनकर बेबो के नाम से मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर...

बॉलीवुड में म्यूजिकल फिल्मों का होता अभाव

डॉ इति तिवारी बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट आमिर खान के मुताबिक,...

राजनीति में पाला बदलने की सुविधा

खेलों की दुनिया में पाला बदलना एक सामान्य प्रक्रिया...
spot_imgspot_img