Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

शब-ए-बारात व होली को लेकर उलेमाओं के साथ बैठक

  • उलेमाओं ने छतों न खड़े होने की अपील की, शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र

जनवाणी संवाददाता |

स्योहारा: दो पर्वों शब ए बारात व होली एक साथ होने पर थाना प्रभारी ने उलेमाओं के साथ बैठक की। शहर इमाम ने लोगों से शांति पूर्वक शब ए बरात में इबादत करने व होली के जुलूस के दौरान अपने घरों के अंदर रहने की अपील की। स्योहारा प्रांगण में शहर इमाम व सम्मानित व्यक्तियों के साथ होली व शब ए बारत को लेकर मीटिंग की गई।

शहर इमाम मौलाना क़ामिल अंसारी द्वारा एक ऑडियो के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि शब ए बारात के दिन अपने घरों में रहकर इबादत करें और होली के जुलूस के दौरान अपने घरों के अंदर रहे हैं ताकि हम लोगों में आपसी भाईचारा बना रहे हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और स्योहारा नगर उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है जिसको हम लोगों को कायम रखना है।

44 13

शहर इमाम ने मुस्लिम समाज के लोगों से गली, चौराहे, छतों पर न रहने की अपील की। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों के बच्चों और महिलाओं को खासकर उस रास्ते पर जिस पर रंग का जुलूस निकलेगा छतों पर न खड़ा होने दे और अपने आसपास किसी प्रकार का कोई ऐसा काम ना करें जिससे किसी को तकलीफ हो। उन्होंने लोगों से शब ए बरात के दिन घर के अंदर रहकर को इबादत करने की अपील की।

थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने उलेमाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक शहर में बुज़ुर्ग और गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने वाले लोग हैं तब तक स्योहारा की बस्ती में कोई ऐसी अप्रिय घटना नहीं होगी जिससे किसी को तकलीफ हो।

उन्होंने शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि होली के रंग के जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जो शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर मौलाना अरशद हक्की, मौलाना शाहिद अहमद, मौलाना इम्तियाज़ कासमी, मौलाना अफ़ज़ाल अंसारी आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

NDA की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना, जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के...

Meerut News: गर्मी से बदल रहा मौसम, छूट रहे पसीने, तीन दिन बाद फिर बारिश के आसार

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और...

Meerut News: खेल विवि का निर्माण कार्य चल रह लक्ष्य से पीछे प्रमुख सचिव ने जताई कड़ी नाराजगी

जनवाणी संवाददाता |सरधना: शनिवार को महानिदेशक तकनीकी शिक्षा अविनाश...

Meerut News: इनर रिंग रोड पर जल्द शुरू होगा काम, मिलेगा जाम से छुटकारा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: शहर को जाम से छुटकारा दिलाने...
spot_imgspot_img