Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorअवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापेमारी कर रायफल सहित कई तमंचे बरामद

अवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापेमारी कर रायफल सहित कई तमंचे बरामद

- Advertisement -
  • शस्त्रों फैक्ट्री संचालित करता एक अभियुक्त गिरफ्तार

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: कोतवाली शहर पुलिस ने मंडावर रोड निर्मल शर्मा औद्योगिक केंद्र के सामने जंगल ग्राम छछरौली में जग्गू फार्म बंद पडी बिल्डिंग में अवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापेमारी कर एक रायफल 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर, 315 बोर के तीन तमंचे, तीन अधबने तमंचे, नौ नाल लोहा, पांच कारतूस 12 बोर के तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। साथ ही फैक्ट्री संचालित करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली शहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को मंडावर रोड निर्मल शर्मा औद्योगिक केंद्र के सामने जंगल ग्राम छछरौली में जग्गू फार्म बंद पडी बिल्डिंग में अवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापेमारी कर भारी मात्रा में बने शस्त्र एक रायफल 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर, 315 बोर के तीन तमंचे, तीन अधबने तमंचे, नौ नाल लोहा, पांच कारतूस 12 बोर के तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।

फैक्ट्री संचालित करते एक अभियुक्त फरमान पुत्र अकबर निवासी छोटा कुरैशियान निवासी कस्बा जलालाबाद थाना नजीबाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संबंध में शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्त फरमान ने बताया कि काफी समय से अवैध शस्त्रों का निर्माण कर विक्रय करने का काम रहा है। पंचायत चुनाव के चलते अवैध शस्त्रों की मांग बहुत बढ गई है।

अवैध शस्त्रों को तैयार कर अच्छे दामों में बेचते है। अभियुक्त अपराधी किस्म का व्यक्ति है। थाना नजीबाबाद में फरमान के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज है।इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम शर्मा प्रभारी निरीक्षक, एसआई योगेश कुमार, एसआई जर्राह हुसैन, कांस्टेबल आकाश, अमित, सचिन, अर्जुन, अरविंद आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments