जनवाणी सवांददाता।
मेरठ: वाग्देवी साहित्यिक संस्था-मेरठ ने सोमवार को तेज पब्लिक स्कूल खिर्वा जलालपुर मेरठ में होनहार विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसमें कक्षा 6 से 9 व 11 के छात्र छात्राएं शामिल रहे। कु0 साक्षी को ओवर ऑल टापर पुरूस्कार से नवाजा गया।
हिंदी भाषा मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में दिव्यांशी प्रथम रही। विधालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डा0 टी पी सिंह, प्रधानाचार्य श्री सुभाष चंद्र नलवा जी का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
वाग्देवी संस्था की ओर से सुमनेश सुमन प्रवीण कुमार राजेंद्र उमंग व संगीत शर्मा शामिल रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1