Monday, December 16, 2024
- Advertisement -

मेधावी प्रतिभाओं ने छू लिया आसमान

  • 12वीं में मानवी, अंशिका और अभिनव ने 99.8 प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप
  • 99.8 प्रतिशत अंक लाकर 10वीं में आयुष, इशिता और वंश ने किया टॉप
  • जिले में पहले पायदान पर छह मेधावी, 10वीं का 97.99
  • और 12वीं का 94.45 प्रतिशत रहा मेरठ का रिजल्ट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम कई साल बाद एक साथ जारी किया गया। 10वीं की बात करे तो मेरठ जिला का परीक्षा परिणाम 97.99 प्रतिशत और 12वीं का 94.45 प्रतिशत रहा। 10वीं में 97.39 प्रतिशत बालक और 98.9 प्रतिशत बालिकाएं सफल हुई हैं। 12वीं में 92.97 बालक और 96.52 प्रतिशत बालिकाएं सफल हुए हैं।

कक्षा 10वीं में 14,084 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 8516 बालक और 5567 बालिकाएं थी। जिले में 10वीं में कुल 13,801 छात्र उत्तीर्ण हुए। इनमें बालक 8,294 और बालिकाएं 5,506 उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, कक्षा 12वीं में कुल 11,631 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 6771 बालक और 4860 बालिकाएं हैं। जिले में 12वीं में 10,983 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इनमें से 6295 बालक और 4695 बालिकाएं सफल हुई हैं।

10वीं को तीन और 12वीं को भी मिले तीन जिला टॉपर

जिले में कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाओं में तीन-तीन टॉपर मिले है। सभी छह छात्र-छात्राओं के 500 में से 499 अंक आए है। यानि 99.8 प्रतिशत। 12वीं की बात करे तो उसमें दीवान स्कूल के अभिनव चुग, एमपीजीएस शास्त्रीनगर की अंशिका पोसवाल और केएल स्कूल की मानवी 99.8 प्रतिशत पर जिले में एक संग प्रथम रहे है। 10वीं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों में केएल स्कूल से आयुष सिंह फौजदार, दीवान स्कूल से इशिता गुप्ता व सिटी वोकेशनल स्कूल से वंश वर्मा रहे, जिन्होंने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

01 19

इसी तरह कक्षा 12वीं में जिले के चार छात्रों दीवान पब्लिक स्कूल की काव्या जैन, अक्षत मित्तल और वाणी गुप्ता और केएल के पर्व सिंघल को 500 में से 498 अंक यानी 99.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। केएल के ही स्पर्श रस्तोगी को 500 में से 497 अंक मिले हैं। इसी तरह कक्षा 10वीं में 500 में से 498 अंक दीवान की कृतिका गर्ग और आयुषी को मिला है। वहीं 500 में से 497 अंक पाने वालों में अगम शर्मा, मायरा जिलानी, अंजलि शर्मा, पन्ना त्यागी और अनुश्रुति को मिले हैं।

बिना किसी पूर्व सूचना में नौ बजे जारी हुआ रिजल्ट

पिछले कुछ दिनों से सीबीएसई की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने के आंकलनों का दौर तेजी से चला। शुक्रवार को बिना किसी पूर्व सूचना के सुबह नौ बजे सीबीएसई ने सबसे पहले कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। सबसे पहले छात्रों के एकल रिजल्ट निकलने शुरू हुए। सूचना मिलते ही स्कूलों में शिक्षकों की टीम पहुंची और स्कूल का पूरा रिजल्ट निकाला।

इसी बीच दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया। अभी 12वीं का रिजल्ट स्कूल निकाल ही रहे थे कि 10वीं की सूचना मिलते ही उसका रिजल्ट भी निकालने लगे। सीबीएसई के सर्वर पर लोड अधिक बढ़ने से कुछ समय के लिए 10वीं का रिजल्ट रोकने के बाद दोबारा जारी किया गया। तब तक स्कूल आधा रिजल्ट निकाल चुके थे।

रिजल्ट बदलने की अफवाह पर रुक गए स्कूल

कक्षा 10वीं का रिजल्ट रोक कर दोबारा जारी किए जाने के बीच कुछ स्कूलों ने वाट्सएप ग्रुपों में यह सूचना चला दी कि दोबारा रिजल्ट बदला हुआ आ रहा है। हालांकि यह महज अफवाह थी, लेकिन बहुत से स्कूल सूचना पर रिजल्ट निकालने की प्रक्रिया को रोकर संशोधित रिजल्ट जारी किए जाने का इंतजानर करने लगे। वहीं, सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद भी कोई सूचना उपलब्ध नहीं होने से स्कूलों, परीक्षार्थियों व अभिभावकों में रिजल्ट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। कुछ लोग सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट को फर्जी भी बताने लगे, लेकिन बाद में आश्वस्त हुए।

शहर के स्कूलों का परीक्षा परिणाम

शास्त्रीनगर स्थित मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने फिर से एक बार सर्वोत्तम अंक प्राप्त किए है। स्कूल छात्रा अंशिका पोसवाल ने जहां 99.8 प्रतिशत अंक लाकर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं। वहीं, छात्रा ने संयुक्त रुप से जिले में भी पहला स्थान प्राप्त किया है। संजीवनी गुप्ता ने 99.2 प्रतिशत, वृदा शर्मा ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देश में सफलता का परचम लहराया है।

04 18

कॉमर्स स्ट्रीम की बात करे तो मिशी गोयल ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम, अंशिका रस्तोगी ने 98.8 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा और अनुष्का रॉय, यशिका खरबंदा व मिताली सागर ने संयुक्त रुप से 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान वर्ग में आयुषी, जिया अली और दीक्षा ने परचम लहराया है। 10वीं की बात करे तो अंजली शर्मा और मायरा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, नीलांशी धामा ने दूसरा और भूमिका मीना ने स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रधानाचार्या सपना आहुजा ने छात्राओं को उनकी सफलता पर शुभकमानाएं दी।

छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। दसवीं कक्षा की बात करे तो अभय मलिक 97.6 प्रतिशत अंंक लाकर स्कूल प्रथम, अर्जुन देसवाल 97 लाकर द्वितीय और सौरभ जैन 96.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे है। वहीं मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स की छात्राओं ने भी दसवीं और बारहवीं में शानदार प्रदर्शन किया है। बारहवीं में हर्षित मलिक ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में पहला स्थान मानविकी वर्ग में प्राप्त किया और कॉमर्स वर्ग में प्रथम मेहुल गर्ग रहे और विज्ञान वर्ग में अर्चित अग्रवाल अव्वल रहे। स्कूल प्रधानाचार्या शिखा कोक ने सभी छात्रों को बधाई दी।

केएल के छात्र भी रहे टॉपर

केएल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। बारहवीं स्कूल छात्रा मानवी ने 99.8 प्रतिशत अंक लाकर जहां जिले में पहला स्थान प्राप्त किया हैं,वहीं स्कूल में भी वह पहले नंबर पर रही है। विज्ञान वर्ग में पर्व सिंघल 99.6 प्रतिशत लाकर स्कूल में प्रथम तो जिले में दूसरे स्थान पर रहे है। कॉमर्स वर्ग में दिव्य बंसल 99.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम रहे। विज्ञान वर्ग के छात्र स्पर्श स्कूल में दूसरे पर तो जिले में तीसरे स्थान पर रहे है।

05 18

दसवीं परीक्षा परिणाम की बात करे तो आयुष फौजदार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है उनको 99.8 प्रतिशत अंक मिले है। स्कूल के दूसरे स्थान पर अनुश्रति, पन्ना त्यागी रही जिन्होंने जिले में भी स्थान बनाया है। तीसरे स्थान की बात करे तो 99.2 प्रतिशत अंक लाने वाले चार छात्र रहे जिसमें अभिनव बैनर्जी, आराध्या शर्मा, रिया सिंह और आदित्य रहे। स्कूल प्रबंधक वर्ग और प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर की ओर से छात्रों को बधाई दी गई।

10वीं, 12वीं में गॉडविन स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

रोहटा रोड स्थित गॉडविन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 10वी तथा 12वीं की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। 10वीं कक्षा की बात करे तो देवकी त्यागी ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परि गुप्ता ने 94.4 प्रतिशत लाकर दूसरा और अंशु ने 93 प्रतिशत लाकर तीसरा। हर्ष कुमार, अनिरुद्व, आरुषी और अंशुका शर्मा ने भी 10वीं में शानदार प्रदर्शन किया। 12वीं कक्षा में शिवम राना ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिनके 96.80 प्रतिशत अंक आए है। ऋषभ ने 96.40 प्रतिशत लाकर स्कूल में दूसरा स्थान बनाया। वहीं, मधुर कौशिक ने 96 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा।

02 20

वंश चौधरी, प्रिंस, तुषार, हर्ष, श्रृजन, वनी और नमन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। परिणाम जारी होने के बाद सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम को लेकर अत्यधिक उत्साहित दिखे जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ सभी छात्र अपने परिणाम को देखकर खुशी से झूम उठे। गॉडविन के छात्रों ने साइंस वर्ग, वाणिज्य वर्ग तथा कला वर्ग में उच्च अंक लाकर विद्यालय तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया। इस मौके पर छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न विषयों के शिक्षक विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित रहे। विद्यालय निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा और जितेंद्र सिंह बाजवा ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनको शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रधानाचार्य डा. विनम्र शर्मा ने छात्रों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी छात्रों का मुंह मीठा कराया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ वह शहर है, जिसके चारों ओर भगवान महादेव विराजमान है: पं. प्रदीप

दिल्ली रोड स्थित शताब्दी नगर में श्री केदारेश्वर...

एनएच-58 पर टोल फुल, सर्विस गुल

मेरठ एरिया में सात सर्विस रोड के एनएचएआई...

ईरानी गिरोह के रडार पर ज्वेलर्स, कार्रवाई की मांग

लाला का बाजार अर्पणा मार्केट के कारोबारी से...
spot_imgspot_img