- अधिकारियों में हड़कंप, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और नगरायुक्त अमितपाल शर्मा रहे साथ में
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर के रैन बसेरों में नगर निगम द्वारा किस तरह की व्यवस्थाएं की गई। उसके लिये मंगलवार रात प्रदेश के मंत्री पशुधन, दुग्ध विकास, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहिंत सिंह सजवाण एवं नगरायुक्त डा. अमितपाल शर्मा के साथ नगर निगम के अधिकारी भी उनके साथ रहे।
रैन बसेरों में नगर निगम द्वारा बनाये गये रैन बसेरों में रात्रि में रहने वाले लोगों को कोई परेशानी आदि का सामना तो नहीं करना पड़ रहा हैं, उसकी व्यवस्थाओं का जायजा प्रभारी मंत्री ने लिया। जिसमें उनके द्वारा मंत्री द्वारा सोहराब गेट बस स्टैंड, मेडिकल कालेज, शेरगढ़ी तथा तिरंगा गेट स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में मिले लोगों से बातचीत की ओर रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं, कंबल एवं अलाव आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, नगरायुक्त डा. अमित पाल शर्मा, एडीएम प्रशासन अमित कुमार सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।
सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी पहुंची सर्किट हाउस, अफसरों की लगाई क्लास
मेरठ: मंगलवार को सर्किट हाउस में सदस्य सेंट्रल मॉनिटरिंग कमेटी सर्किट हाउस पहुंची, जहां पर कमेटी ने अफसरों की क्लास लगा दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार भगवत प्रसाद मकवाना द्वारा मैन्युअल स्केवेंजर्स अधिनियम 2013 के जनपद में लागू होने व पालन करने के संबंध में अधिकारियों व नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सदस्य ने कहा कि अधिकारी स्वच्छकारों कंो केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाये।
उन्होंने कहा कि नगर निगम में मृतक आश्रित के लंबित मामलों का निस्तारण करें, जो लंबे समय से पेडिंग चल रहा हैं। ये गंभीर लापरवाही अधिकारियों की मानी जाएगी। उन्होने कहा कि सफाई कर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाये। उन्होंने जनपद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर निकायो में तैनात सफाईकार्मिको के वेतन भुगतान, साप्ताहिक अवकाश, उपकरण एवं न्यूनतम मजदूरी की जानकारी लेते हुये स्वच्छकारों को मौसम के अनुसार वर्दी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में कार्यरत संविदा, स्थाई तथा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों की संख्या की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को मानक के अनुसार सफाई कर्मियो की भर्ती का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छकारो के लिए समय-समय पर हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया जाये। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से कितने स्वच्छकारो को ऋण दिलाया गया व कितने स्वच्छकारो को सेवायोजन के लिए प्रशिक्षण दिलाया गया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये स्वच्छकारो की बस्ती में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि स्वच्छकारो की बस्ती में सड़क एवं नाली निर्माण, पथ प्रकाश, सामुदायिक भवन जैसे विकास कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास पंखुरी जैन, विनेश मनोठिया अध्यक्ष नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।