जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग उत्पादों के भी स्टॉल लगाए गए।
इन्वेस्टर्स समिट के इवेंट में प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी यहाँ तैयार होने वाले तमाम तरह के उत्पादों को लेकर जानकारी हासिल की। साथ ही मौजूदा सरकारों की उपलब्धियां गिनवाई।
दूसरे जिलो से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे
सूचना के अनुसार आज आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में मेरठ के साथ-साथ आसपास के दूसरे जिलों से भी इन्वेस्टर्स कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान मेरठ में तैयार होने वाली कैंचियों व ब्रासबैंड कारोबार के स्टाल्स लगाए गए।
प्रदेश के दूसरे जिलों से आए इन्वेस्टर्स में कैंची व ब्रासबैंड उत्पादों को लेकर कुछ अलग ही उत्साह दिखाई दिया।
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर
इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रभारी राज्य मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने यूपी को देश का सबसे तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में पहले स्थान पर बताया।
साथ ही आने वाले समय में उप्र में विदेशों से उद्योग लगाने के लिए पहुंचे इन्वेस्टर्स पर भी बात की।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।