- थानाभवन सीएचसी में प्लांट के लिए जगह की चिन्हित
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश में आॅक्सीजन उपलब्धता की योजनाएं तेजी से चल रही है। जनपद में छह आक्सीजन प्लांट लगाने की योजना तैयार कर ली गई है। इसी क्रम में थानाभवन स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर प्लांट के लिए जगह चिन्हित की गई है।
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि गन्ना विभाग द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलों में एक-एक अक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है, ताकि जिलों में अक्सीजन की मात्रा की कमी न रहे।
सभी संक्रमित लोगों का इलाज अच्छे से हो सके। उन्होंने बताया कि शामली जिले में फिलहाल एल-2 हस्पिटल व थानाभवन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 50-50 बेड पर एक साथ अक्सीजन उपलब्धता के लिए प्लांट लगाया जाएगा। थानाभवन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उत्तम ग्रुप द्वारा आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। जिले में छह अक्सीजन प्लांट की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। गन्ना मंत्री ने बताया कि एक महीने के भीतर शामली जिले में अक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी।