Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliकोरोना महामारी से मृत व्यापारियों की सूची मांगी

कोरोना महामारी से मृत व्यापारियों की सूची मांगी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के शामली में सीबी गुप्ता कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हुई पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें संगठन के प्रदेशध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने सभी जिलों के जिलाध्यक्षों कोरोना से मृत व्यापारियों की सूची मांगी है।

उन्होंने बताया कि मृत व्यापारियों के परिजनों के लिए जीवन दुर्घटना बीमा स्कीम द्वारा जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए तथा अन्य विभागों में पंजीकृत व्यापारियों के परिजनों के लिए 5 लाख की सहायता के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा परिजन अपने वकील के जरिए जीवन दुर्घटना बीमा का फार्म भरकर अपने वाणिज्य कर कार्यालय में जमा कराएं। जो व्यापारी जीएसटी में पंजीकृत नहीं है उन्हें श्रम विभाग खाद्य विभाग या अन्य विभाग के कार्यालय में जहां भी वह पंजीकृत हैं आवेदन जमा कराने को कहा गया है।

आवेदन पत्र के साथ विभागीय पंजीकरण प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, तथा कोविड-19 की रिपोर्ट के कारण हुई मृत्यु का प्रमाण पत्र भी अवश्य ही संलग्न करने होंगे। बैठक में सुभाश चंद धीमान, रवि संगल, महेश धीमान आदि मौजूद रहे।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments