- अधिकारों के प्रति सचते कर रही हैं महिला पुलिसकर्मी
- चौपाल और गोष्ठी के जरिये दी गईं अहम जानकारियां
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: जिले भर में पुलिस की ओर से मिशनशक्ति के तहत चौपाल-गोष्ठी का आयोजन सहित बाजारों व स्कूलों में छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन इससे भी अलग नगर कोतवाली क्षेत्र में कुछ महिला पुलिसकर्मी जागरूकता के साथ ही सरहानीय पहल कर रही है, जो क्षेत्र में एक नजीर बन गयी हैं।
साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है
https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation
सरकार की योजनाओं से सीधा महिलाओं को जागरूक कर उन तक पहुंचा भी रही हैं। इस सराहनीय पहल में महिला उपनिरीक्षक मंजू शर्मा के नेतृत्व में महिला पुलिस कर्मी पायल त्यागी, कविता, रीता शर्मा, सन्ध्या उपाध्याय अहम भूमिका निभा रही हैं। इसी क्रम में नेशनल पब्लिक स्कूल में महिला टीचरों को उनके अधिकारों का पाठ पढ़ाया गया।
सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई कि कैसे इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके बारे में उन्हें विस्तार से बताया, वहीं स्वावलंबी बनने का मंत्र दिया, उत्पीड़न होने की दशा में हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही बताया कि कोरोना काल में जिन बच्चों के माता या पिता या दोनों की मृत्यु होने पर बच्चों को 4 हजार रुपये पर महीना मिलेगा|
जिसने कोरोना टेस्ट नही कराया या सामान्य स्थिति में किसी व्यक्ति की कोरोना काल मे मृत्यु हुई है, ऐसे बच्चों को 2500 रुपये पर महीना मिलेगा। इसके लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। महिला पुलिस कर्मियों ने वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,
शादी अनुदान योजना, वृद्धावस्था संचालन, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, परिवार कल्याण सेवाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी भी दी,।
इस मौके पर नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, प्रिंसिपल सिम्पल मकानी, सिपाही सचिन कुमार सहित सभी टीचर मौजूद रहीं।