Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सड़क निर्माण का शुभारंभ कराया

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: रानीपुर विधानसभा के शिवालिक नगर मण्डल में सुभाष नगर के वार्ड नं-10 के गली नं. ए-7 से गली नं. ए-6 को जोड़ने वाली मध्य सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान के करकमलों द्वारा हुआ।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है सड़क, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, नाली व नाला निर्माण के अलावा सभी क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था व पेयजल आपूर्ति दुरुस्त रहे।

 

इसके लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास निरंतर जारी हैं। उन्होंने कहा है कि जहां पर पथ प्रकाश व्यवस्था अच्छी नहीं है। वहां पर जल्द से जल्द इस व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। विधायक ने कहा है कि विकास कार्यों में बजट की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण अंचल सभी जगह पर विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

क्षेत्र में जरूरत के अनुरूप जनहित के कार्य होते रहेंगे। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नागरिकों के साथ स्वच्छता के विषय में भी चर्चा की और उनसे आग्रह किया की अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिससे सभी का जीवन स्वस्थ रहे। इसीलिए सभी को स्वच्छता अभियान पर भी विशेष रूप से ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।क्योंकि बेटी कल है बेटी ही संसार है वह बेटी ही हमारा गौरव है। कोरोना महामारी को लेकर सभी गंभीरता बरतें।

क्योंकि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। इस और सरकार के प्रयास लगातार जारी हैं पर जनता की ओर से भी गैर सरकारी प्रयास कोरोना महामारी को रोकने के लिए होने चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शिवालिक नगर मण्डल के अध्यक्ष डॉ०अमरीष शर्मा,वार्ड न०-10 के सभासद राधेश्याम कुशवाहा, अनिल राणा, पार्षद योगेंद्र सैनी, प्रिंस लोहट, मण्डल उपाध्यक्ष पवन दीप, मण्डल के मीडिया प्रभारी शशिभूषण चौधरी, उमेश पाठक, अशोक चौहान, ऋषभ शर्मा, रमेश पाठक, प्रेम तिवारी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

AI Overviews: AI ओवरव्यू को लेकर बवाल, गूगल के खिलाफ स्वतंत्र प्रकाशकों ने ठोकी शिकायत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Heart Attack: सावधान! बिना चेतावनी भी आ सकता है हार्ट अटैक, जानें किसे है ज्यादा खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आपस में टकराए तीन वाहन, चार लोग गंभीर

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: सोमवार की सुबह अचानक तीन वाहन...

Dharmendra: दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर धर्मेंद्र हुए भावुक, लिखा- आज का दिन…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img