जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: नगर निगम में शामिल सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के 32 गांवों और आउटर की कई कॉलोनियों में जर्जर विद्युत व्यवस्था और खतरनाक लटकते तारों का मुद्दा विधायक आशु मलिक ने अधिकारी स्तर पर गंभीरता से उठाया था। जिसके बाद यहां प्रगति हुई है,
खासकर एकता कॉलोनी, इनाम कॉलोनी, काजूवाला, जैन कॉलोनी, मजीद कॉलोनी, हबीबगढ़, रसूलपुर, रमजानपुर, दानिश कॉलोनी, गणपति कॉलोनी और कैलाश विहार जैसे क्षेत्रों में पुराने और जर्जर विद्युत तारों और जगह-जगह खंभों के अभाव के कारण जनता को जान का खतरा बना हुआ है। इसके कारण कई लोगों की जान जा चुकी है और आर्थिक नुकसान भी हुआ है, और जनता की शिकायतों का संज्ञान लेने के बाद विधायक आशु मलिक ने याचिका समिति की ऊर्जा मामलों की बैठक में समिति अध्यक्ष के समक्ष इसे प्राथमिकता के तौर पर उठाया। जिसके बाद आज विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इनाम कालोनी, एकता कालोनी, काजोवाला व जैनब कालोनी का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार कर पुराने व जर्जर तारों को बदलवाकर नए पोल लगवाए जाएंगे, ताकि विद्युत आपूर्ति सुरक्षित, सुचारू व प्रभावी हो सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित वार्डों के पार्षद गुलशेर व मोहसिन भी मौजूद रहे। सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद, महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय जिम्मेदार व्यक्ति भी मौके पर मौजूद रहे।जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने इस पहल पर संतोष जताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही विद्युत व्यवस्था आधुनिक तरीके से बहाल हो जाएगी और जोखिम कम हो जाएगा। लोगों ने आशु मलिक के प्रयासों के लिए उनका आभार जताया।