Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

विधायक ने की थी शिकायत, कप्तान की फटकार के बाद दर्ज हुई गाड़ी चोरी की रिपोर्ट

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: दिनदहाड़े हुई कैंटर गाड़ी चोरी की घटना को 10 दिनों से दबाने के लिए प्रयास में लगी पुलिस ने विधायक की शिकायत पर कप्तान की फटकार के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह मामला फलावदा के मोहल्ला कुरेशिया निवासी समीनुद्दीन के पुत्र फुरकान के साथ पेश आया है। दरअसल उनकी कैंटर गाड़ी गत 24 अगस्त की रात को अब्दुल्लापुर से चोरी हो गई थी। घटना की तत्काल सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई लेकिन, थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने को तैयार नहीं हुई।

पीड़ित लगातार थाने के चक्कर काटता रहा। आरोप है कि थाने पर तैनात दरोगा आशीष यादव पीड़ित पर ड्राइवर को नामजद करने का दबाव डालता रहा। इंकार करने पर उसने घटना को संदिग्ध करार देते हुए रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी की गई लेकिन, थाने के दरोगा आशीष यादव ने पोर्टल को ठेंगा दिखाते हुए शिकायत पर लीपापोती कर दी।

पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक से की गई। दिनेश खटीक ने थाना प्रभारी भावनपुर को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। फिर भी भावनपुर पुलिस ने गाड़ी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

बताया गया है कि रविवार को विधायक दिनेश खटीक ने मामले से कप्तान को अवगत कराया। कप्तान ने थाना प्रभारी की फटकार लगाई। मामला अफसरों तक पहुंचने के बाद भावनपुर पुलिस बैकफुट पर आ गई। कप्तान का हस्तक्षेप होते ही थाना प्रभारी भावनपुर ने तत्काल रिपोर्ट लिखा दी। यह घटना 10 दिन बाद दर्ज की गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img