Friday, March 29, 2024
HomeUttarakhand NewsRoorkeeविधायक प्रदीप बत्रा ने आयुष किट वितरित की

विधायक प्रदीप बत्रा ने आयुष किट वितरित की

- Advertisement -
  • जैन मिलन ने केयर सेंटर पर विधायक को पीपीई किट सौंपी

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: गंगनहर किनारे स्थित सिंचाई विभाग की बिल्डिंग में संचालित कोविड-19 सेंटर में पहुंचकर आज काफी लोगों ने मेडिकल सुविधाएं प्राप्त की। विधायक प्रदीप बत्रा ने केयर सेंटर में स्वास्थ्य लाभ उठा रहे लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। विधायक प्रदीप बत्रा के साथ ही रवि प्रकाश ने केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने केयर सेंटर पर सेवा दे रहे स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया। कहा है की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस दौरान जैन मिलन रूडकी की ओर से कोविड सेंटर पर 50 पीपीई किट विधायक प्रदीप बत्रा को सौंपी है। इस पर विधायक प्रदीप बत्रा ने जैन मिलन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है और उन्होंने कहा कि सभी को इसी तरह से सेवा कार्य के लिए आगे आना चाहिए।

केयर सेंटर पर आज 195 टेस्ट हुए हैं। विधायक प्रदीप बत्रा की ओर से आज भी काफी लोगों को आयुष किट उपलब्ध कराई गई। साथ ही सेंटर से स्वस्थ होकर गए लोगों को नीम और पीपल के पौधे वितरित किए गए हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने जैन मिलन की सराहना की और कहा कि जैन मिलन के सभी पदाधिकारी और सदस्य सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर जैन मिलन रुड़की के मंत्री वीर अमन कुमार जैन ने बताया कि जैन मिलन रुड़की वैश्विक महामारी कोरोना की इस आपातकाल स्थिति में भी जैन मिलन के द्वारा अनेक सेवा कार्य किये जा रहे है। समस्त सेवा कार्यक्रम में जैन मिलन रुड़की के अध्यक्ष वीर सुभाष चन्द जैन मंत्री वीर अमन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष वीर सुनील जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर पीसी जैन, विशिष्ट संरक्षक वीर सुभाष चन्द जैन( ट्रंक वाले), संरक्षक अतिवीर अनिल कुमार जैन (जय भारत), संरक्षक वीर पीके जैन, वीर प्रदीप जैन, वीर अरिंजय जैन, वीर योगेश जैन, वीर मुकेश जैन, वीर सुधीर जैन, वीर प्रधुम्न कुमार जैन, वीर अनुराग जैन, वीर राजेश जैन, वीर संजय जैन, वीर अवनीश जैन, वीर सुनील जैन, वीर प्रदीप जैन, वीर गौरव जैन, वीर भूपेंद्र जैन, वीर अतुल जैन,वीर नवनीत जैन, वीर नरेन्द्र जैन, वीर सतीश जैन, वीर दिनेश जैन, वीर अमित जैन, आदि समस्त जैन मिलन परिवार एवं जैन समाज से लोगो के द्वारा योगदान दिया जा रहा है। संजय सैनी और सरदार सतवीर सिंह ने आज की व्यवस्था में सराहनीय सहयोग रहा।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments