Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

विधायक सुचि मौसम चौधरी ने रावली जाने वाले मार्ग के निर्माण का शिलान्यास

  • कोरोना महामारी के चलते रूका हुआ था कार्य
  • जनता की जनसेवा भी सुनी व शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी द्वारा रविवार को बिजनौर रावली ब्रहमपुरी मार्ग सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर विधायक ने नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया।

सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने लगातार अपनी विधानसभा में विकास कार्य करानें में तेजी से लगी हुई है। लम्बे समय से बिजनौर रावली, ब्रहमपुरी मार्ग पर पड़ने वाले दर्जनों गांव में लोगों द्वारा उक्त मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी। लेकिन कोरोना काल की वजह से धन आंवटन के आभाव में पूरे देश में विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे।

84a158a0 72b9 4f59 9827 5816624c37c5

सदर विधायक द्वारा अपनी कार्य कुशलता एंव जनसेवा की भावना के बल पर बिजनौर रावली ब्रहमपुरी मार्ग की नवनिर्माण कार्य शिलान्यास कर मिक्सिंग मशीन में तारकोल और बजरी डालकर व नारियल तोड़ कार्य शुरू किया। क्षेत्र की जनता की मौके पर जन सेवा भी सुनी और उनका शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। जिन्होनें सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्राम प्रधान योगेश शहजादपुर, प्रधान सतराम गीदड़पुरा, प्रधान विजेन्दर मौजमपुर, विजेन्द्र सिंह मडांवली, चंपत सिंह पदम सिंह, सुखपाल सिंह सरदार, सरदार लाडी सिंह, नरेन्द्र लाला, सरवन कुमार, विष्णु पद आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img