जनवाणी संवाददाता |
सरधना: दबथुवा गांव में चल रहे शहीद लांस नायक सोहनवीर सिंह व मुरारीलाल मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मैच में मोंटी क्लब डाबका व भटीपुरा टीम के बीच खेला गया। जिसमें मोंटी क्लब ने शानदार पारी खेलते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता जितेंद्र चिकारा व अनिल चौधरी दबथुवा शिरकत करने पहुंचे। अतिथि ने विजेता मोंटी क्लब व उपविजेता भटीपुरा टीम को ट्राफी व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मैन आफ द सिरीज, मैन आफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर आदि खिलाड़ियों को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अनिल चौधरी ने कहा कि खेल हमें अनुशासन व संगठित रहना सिखाता है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। युवा खेल में अपनी प्रतिभा को बढ़ाते हुए सुनहरा भविष्य तैयार करें। इस मौके पर डा. समरेंद्र, राजपाल पारवा, जोगेंद्र चौधरी, महक सिंह, सचिन गुप्ता, गोविंद, कृष्णपाल प्रधान, तेजवीर, राजू प्रधान, सुदेश, मयंक, शिवम, धर्मेंद्र, गुड्डू पंडित, अमित आदि मौजूद रहे।