Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ का मोशन पोस्टर रिलीज

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी वेब सीरीज ‘फर्जी’ इन दिनों चर्चा में है। बीते दिनों सीरीज से शाहिद कपूर और विजय सेतुपति का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था। अब इस सीरीज का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। इसके साथ राशि खन्ना और केके मेनन का फर्स्ट लुक भी सामने आया है। मोशन पोस्टर धांसू है।

‘फर्जी’ का मोशन पोस्टर प्राइम वीडियो के आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल से साझा किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘असली और फर्जी के बीच की लाइनें यहां से ब्लर हो रही हैं।’ मोशन पोस्टर में शाहिद और विजय सेतुपति के अलावा राशि खन्ना और केके मेनन का लुक भी जबरदस्त है। बता दें कि यह वेब सीरीज 10 फरवरी को रिलीज हो रही है।

अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से अभी इस वेब सीरीज को लेकर ज्यादा जानकारियां साझा नहीं की गई हैं। हालांकि, धीरे-धीरे सीरीज सी जुड़ी नई अपडेट जारी की जा रही हैं, जिससे सीरीज के प्रति फैंस की दिलचस्पी बढ़ रही है। बता दें कि ‘फर्जी’ के साथ शाहिद कपूर और विजय सेतुपति अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।

इस वेब सीरीज को राज और डीके ने बनाया है। इससे पहले दोनों की जोड़ी ने द फैमिली मैन और द फैमिली मैन 2 बनाई थी। ‘फर्जी’ एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसमें अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img