- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर तंज कसा है। इस दौरान उनका कहना है, “पहले यह लीक हुआ कि चीन बात करना चाहता है। आधिकारिक तौर पर विदेश मंत्रालय को पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत के बाद बयान जारी करना चाहिए था। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी बात करना चाहते हैं। लेकिन फिर हमारे विदेश सचिव ने कुछ और कहा।
#WATCH | MP Asaduddin Owaisi says, "First it was leaked that China wanted to talk. Officially MEA should have released a statement after the talk between PM Modi and President of China Xi Jinping. China's foreign ministry said that PM Modi wanted to talk. But then our foreign… pic.twitter.com/GGVxLwEmlu
— ANI (@ANI) August 25, 2023
आगे ओवैसी बोले, मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि पीएम बात करने के लिए चीनी राष्ट्रपति के पीछे क्यों भाग रहे हैं? लद्दाख सीमा पर जो हो रहा है, उसके बारे में पीएम देश के नागरिकों को अंधेरे में क्यों रख रहे हैं? क्या कारण है कि पीएम मोदी की सरकार सेना पर उनके समाधान को स्वीकार करने के लिए दबाव डाल रही है?
वह चीनी सैनिकों को पुरस्कृत क्यों करना चाहते हैं?… भाजपा सरकार इस पर चुप क्यों है? हम 2000 किमी वर्ग के नुकसान पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग करते हैं क्षेत्र। यह उनकी निजी संपत्ति नहीं है।
- Advertisement -