Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसांसद, विधायक ने किया कक्षों का शिलान्यास

सांसद, विधायक ने किया कक्षों का शिलान्यास

- Advertisement -
  • बच्चों को बरसात में पढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: काजीपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय काजीपुर में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत दो कक्षों का शिलान्यास शनिवार को मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एवं मेरठ दक्षिण विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर ने संयुक्त रूप से किया। उसके उपरांत कक्षों के निर्माण कार्य की नींव रखी। दरअसल इस स्कूल की इमारत काफी समय से जीर्णशीर्ण अवस्था में थी।

जिस कारण यहां के बच्चों को बरसात में पढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन्ही बात को देखते हुए नए कक्षों का निर्माण कार्य शुरु किया गया। इस अवसर पर विधायक सोमेन्द्र तोमर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है।

हर सम्भव विकास कार्य कराए जाएंगे। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन कौशर जहां ने किया। इस मौके पर जागृति विहार मंडल अध्यक्ष रामकुमार चौबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र भड़ाना, महामंत्री अनिल राज कौशिक, नरेन्द्र चौधरी, विनोद गुर्जर, नीरज, पोपिन प्रधान, विनोद भड़ाना चेयरमैन, अल्पसंख्यक कल्याण मेरठ उपनिदेशक मो. तारिक, नगर शिक्षा अधिकारी सूर्यकान्त गिरी, प्रधानाचार्या पुष्पा आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments