Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

सांसद ने उठाया घंटाघर को सरंक्षित करने का मुद्दा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत मेरठ के ऐतिहासिक घंटाघर को संरक्षित स्मारक घोषित करने की की मांग की।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरठ का ऐतिहासिक घंटाघर मेरठ की प्रमुख पहचानों में से एक है। लगभग 250 वर्ष पुराने तथा जर्जर हो गए कम्बो दरवाजे के स्थान पर सन् 1900 में इसे बनाने का निर्णय लिया गया था। विशाल घंटाघर के ले-आउट प्लान पर मेरठ में कार्यरत अंग्रेज अधिकारी एकमत नहीं थे परन्तु गवर्नमेंट स्कूल के पूर्व अध्यापक तथा तत्कालीन टाउन एरिया के अधिकारी गजराज सिंह ने इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पादित किया तथा सन 1914 में घंटाघर सम्पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया।

देश की आजादी के पश्चात से यह भव्य घंटाघर नेताजी सुभाष चंद बोस द्वार के नाम से प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि 100 वर्ष से भी अधिक पुराने मेरठ के इस घंटाघर की भव्य इमारत उचित रखरखाव के अभाव में कमजोर होने लगी है तथा इसकी घड़ी अनेक वर्षों से बंद है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि मेरठ के इस ऐतिहासिक घंटाघर को संरक्षित स्मारक घोषित करते हुए इसकी घड़ी को ठीक कराया जाए तथा इसके रखरखाव की समुचित व्यवस्था की जाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img