Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

नौचंदी मेला सिर पर, नगर निगम बेसुध

  • मेला स्थल में बने हॉल के पिलर गिरने को तैयार
  • मेयर ने नगरायुक्त को लिखा तैयारियों को लेकर पत्र

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिला पंचायत और नगर निगम नौचंदी मेले के आयोजन को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ आस्तीन तो चढ़ाते हैं, लेकिन मेला स्थल की सुध दोनों में से कोई भी नहीं ले रहा है। अनदेखी और लापरवाही के चलते मेला स्थल में बने दुकानों के हॉल के पिलर गिरने को तैयार हैं, इसके बावजूद अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं।

पिछले वर्ष कोरोना के कारण मेला नहीं लग पाया था, लेकिन इस बार मेला का आयोजन किया जाएगा। दो माह ही शेष बचे हैं, लेकिन नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। यहां जगह-जगह गोबर के ढेÞर लगे हैं। आसपास की डेयरियों को गोबर यहां डंप किया जा रहा है। मेला स्थल को डेयरी संचालकों ने गोबर का डंपिंग ग्राउंड बना कर रख दिया है।

13 18

बीते वर्ष की बात करें तो कोरोना के कारण नौचंदी मेला नहीं लग पाया था। मेरठ की पहचान माने जाना वाला नौचंदी मेला पहली बार नहीं लग पाया, जिससे व्यापारियों को नुकसान तो हुआ ही, लेकिन यहां दूर-दूर से नौचंदी मेला देखने आने वाले लोगों को भी मायूसी ही हाथ लगी थी।

इस वर्ष मेला का आयोजन किया जाना है, लेकिन अधिकारियों को मेला स्थल की कोई सुध नहीं है। यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन अधिकारी बेफिक्र बैठे हैं। मेला स्थल पर जगह जगह अवैध कब्जे कर लिए गए हैं। मेला स्थल के पुराने नक्शों में जो स्थान खाली नजर आती है वहां वर्तमान में पक्के निर्माण खडे कर दिए गए हैं। कभी विशाल मैदान में लगने वाला नौचंदी का मेला स्थल अब संकरा और तंग हो गया है। ये कब्जे कब और किसने कैसे कर लिए इस पर कार्रवाई तो दूर की बात प्रशासन के बडेÞ अफसर जिक्र तक नहीं करते।

14 19

दो माह शेष, कैसे होगी तैयारी?

हर साल होली के कुछ दिनों बाद ही मेला का आयोजन किया जाता है, इसकी तैयारी कई माह पहले से शुरू कर दी जाती है, लेकिन इस बार अभी तक अधिकारियों की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मेला स्थल में दिन भर पशु घूमते रहते हैं। यहां गोबर पड़ा रहता है।

इसको लेकर व्यापारी नेता विपुल सिंहल ने बताया कि वह अब तक मंडलायुक्त, डीएम, नगर निगम व जिला पंचायत अफसरों के अलावा शासन तक मेला स्थल की दुर्दशा की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई का इंतजार है। यदि अफसरों की नींद नहीं खुली और मेला स्थल का स्वरूप नहीं बचाया गया तो देश के दूरदराज के इलाकों से उत्तर भारत के इस प्रसिद्ध नौचंदी मेले से दुकानदार कन्नी काटने लगेंगे।

मेयर ने नगरायुक्त को लिखा पत्र

मेयर सुनीता वर्मा ने बताया की मेले स्थल को लेकर नगरायुक्त को पत्र लिखा गया है। जल्द ही वहां पर तैयारी शुरू कराई जाएगी। इसके लिये जल्द से जल्द बैठक कर सभी चीजों को सही कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पिछले साल नौचंदी मेला नहीं लग पाया था, लेकिन इस बार अधिकारियों से वार्ता की जा रही है जल्द ही मेला स्थल की कमियों को दूर कराकर तैयारियों को पूरा कराया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img