- चौकियां भी बन रही एयर कंडीशनर धड़ाधड़ हो रहे निर्माण कार्य
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर के थानेदारों में इस वक्त आने कार्यालय को हाइटेक व चकाचक बनाने की होड मची हुई है। यही नहीं थानेदार अपने क्षेत्रों की चौकियों को भी एयरकंडीशनर बना रहे है। टीपीनगर थाने की बात करे तो इस थाने को पूरा शीशे का बनाया गया है और वाई-फाई की भी पूरी सुविधा दी जा रही है।
वहीं थाने की पुरानी बिल्डिंग में मालखाना बनाया जाएगा। थानों में यह सब कार्य थानेदार खुद करा रहे है। वहीं टीपीनगर थाना क्षेत्र की वेदव्यासपुरी की चौकी को भी पूरी तरह एयरकंडीशनर बनाया गया है। यही नहीं नौचंदी थाने में मीटिंग हॉल तो परतापुर थाने में थाना प्रभारी के कार्यालय का निर्माण चल रहा है।
योगी सरकार ने प्रदेश के सभी थानों को साफ-सुथरा बनाने के आदेश दिए थे। साथ ही कहा था कि यदि थानों में कहीं पर गंदगी पाई जाती है तो थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इसके बाद थानों में मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य शुरू हो गया था।
यही नहीं कुछ थानेदारों ने फरियादियों के बैठने के लिए टीन शेड भी लगवाई थी और थानों में इंटरलॉकिंग टाइल्स तक बिछवाई गई थी, लेकिन अब थानेदारों में अपने कार्यालय को हाइटेक बनाने की होड मची हुई है और चौकियों को भी एयरकंडीशनर बनाया जा रहा है।
यदि बात टीपीनगर थाने की करें तो थाना प्रभारी ने इस पूरे थाने को ही शीशे का बना दिया है और वाई-फाई की भी पूरी सुविधा दी गई है। वहीं परतापुर व नौचंदी थाने में भी इस वक्त निर्माण कार्य चल रहा है। परतापुर थाने में एसओ द्वारा अपना कार्यालय बनाया जा रहा है जो पूरी तरह हाइटेक होगा और नौचंदी थाने में मीटिंग हॉल बनाया जा रहा है। यह मीटिंग हॉल भी पूरी तरह एयरकंडीशनर होगा।
थानेदार खुद उठा रहे निर्माण कार्य का खर्च
थानों में चल रहे निर्माण कार्य का खर्च थानेदार खुद उठा रहे है। थानेदारों की मानें तो वह थाने में कराए जा रहे निर्माण कार्य के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे है। यही नहीं थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है। ताकि थाने को साफ-सुथरा वह हाइटेक बनाया जा सकें। वैसे पैसे की कमी के चलते कुछ दिनों से परतापुर व नौचंदी थाने में चल रहा निर्माण कार्य बंद पड़ा है। थानेदारों का कहना है कि वह जल्द ही इनका निर्माण कार्य पूरा कराएंगे।