- मृतक के साथी ने ही की हत्या, सोने की बाली व बाइक बरामद
जनवाणी संवाददाता |
शामली: बाबरी पुलिस ने गांव चूनसा के जंगल में हुई संविदा लाइनमैन की हत्या में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक के साथी ने ही लाइनमैन की हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से मृतक की दो सोने की बाली व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव चूनसा के जंगल में ट्यूबवैल पर 6 अक्टूबर को संविदा लाइनमैन अनिल के शव पडा मिला था। पुलिस ने घटनास्थल के मौका मुआयना एवं परिजनो व मौजूद लोगो से जानकारी कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा था। पीएम रिपोर्ट में मृतक अनिल के शरीर पर मृत्यु पूर्व चोटे आना पाया गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना बाबरी पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
मंगलवार को पुलिस ने हत्या की घटना का अनावरण करते हुए हत्यारोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है। अरुण कुमार मृतक अनिल का ही दोस्त था। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से मतृक की दो सोने की बाली व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।