Thursday, December 12, 2024
- Advertisement -

मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा कर मुस्लिमों ने मांगी दुआएं

  • रमजान के तीसरे जुमे को मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |

शामली:  रमजान के तीसरे जुमे की नमाज मस्जिदों में आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ अदा कराई गई। देश में फिर से कोरोना की दस्तक के चलते मुस्लिमों ने नमाज अदा कर खुदा से अमन चैन कायम रखने और कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी।

नगर पालिका कर्मचारियें द्वारा मस्जिदों के बाहर साफ-सफाई कर कली-चूना लगाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था। कोरोना संक्रमण को देखते हुए फेस मास्क लगाकर ही मस्जिदों में आने का आह्वान किया गया।

शुक्रवार को माहे-रमजान के तीसरे जुमे की नमाज सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द के साथ अदा कराई गई। जुमे की नमाज मुख्य रूप से शहर के शाही जामा मस्जिद में अदा की गई, जहां शाही ईमाम मौलाना शौकीन ने अपना ब्यान करते हुए फरमाया कि माहे रमजान का तीसरा असरा शुरू हो गया है।

रमजान के मुददस महीने में इंसान बुराईयों से दूर रहकर और खुदा की इबादत करें। पांच वक्त की नमाज पढ़े ताकि खुदा को खुश किया जा सके। इसके बाद उन्होने जुमे की नमाज अदा कराई। इस दौरान मुस्लिमों ने नमाज अदा कर खुदा से देश में फिर से फैल रही कोरोना बीमारी के खात्मे और अमन-चैन कायम करने की दुआ की।

इसके अलावा शहर के फव्वारा चौक स्थित गढ़ीवाली मस्जिद, दिल्ली रोड स्थित मदरसा इमदादिया रशीदिया, मौहल्ला पंसारियान स्थित नूरानी मस्जिद, चांद मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद, कलंदरशाह स्थित कलंदरशाह वाली मस्जिद आदि में भी जुमे की नमाज अदा कराई गई। सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।

वही जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के जनरल सैकेट्री मौलाना अयूब ने जुमे की नमाज के दौरान सभी मुस्लिमों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन के निर्देशों के अनुरूप फेस मास्क लगाकर ही मस्जिदों में आने का आह्वान किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा संग राहुल विजय के रिश्ते की सामने आई सच्चाई, खारिज कर दिया दावा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img