- जिलाधिकारी ने मास्क लगाने को जारी किए निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शासन ने एनसीआर क्षेत्र में फिर से कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर जनपद में सार्वजनिक स्थानों, सरकारी व निजी कार्यालयों, न्यायालयों एव स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। जिस पर जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने जनपद शामली के सभी सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, सरकारी व निजी कार्यालयों, न्यायालयों तथा स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए।
दूसरी ओर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि 21 अप्रैल तक जनपद में 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के 25 लाभार्थियों का कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया। इस तरह अब तक जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु के 9,68,757 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है, जो कुछ लक्ष्य का 103.26 प्रतिशत है।
जबकि द्वितीय डोज 7,61, 655 को लगी है। इस तरह द्वितीय डोज लेने वालों का प्रतिशत 98.9 है। जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य 95,970 निर्धारित था जिस पर अब तक 99,377 का टीकाकरण किया जा चुका है। दूसरी ओर, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लक्ष्य 57,963 के सापेक्ष अब तक 25,635 को पहली डोज दी जा चुकी है।